Haryana News

चेहरे की सुंदरता खराब करते हैं डार्क सर्कल्स, बचाव के लिए यूं रखें स्किन का ख्याल

 | 
चेहरे की सुंदरता खराब करते हैं डार्क सर्कल्स, बचाव के लिए यूं रखें स्किन का ख्याल
Skin Care To Avoid Dark Circles: स्किन केयर के लिए तमाम चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, हालांकि, इस दौरान कुछ एरिया को नजर अंदाज कर दिया जाता है, जिससे स्किन की परेशानियां बढ़ जाती हैं। इसमें सबसे कॉमन डार्क सर्कल्स हैं। जी हां, स्किन केयर में अंडर आई का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होता है। अगर आप डार्क सर्कल्स से बचना चाहते हैं तो आपको खास तरीके से अंडर आई का ख्याल रखना होगा।यहां आप जान सकते हैं कि किस तरह से अंडर आई का ख्याल रखा जा सकता है। 


रोलर आएगा काम

डार्क सर्कल्स से बचाव के लिए चेहरे पर जेड रोलर का इस्तेमाल करें। आंखों के नीचे इसका इस्तेमाल करने से ब्लड सर्कुलेशन में मदद मिलती है। चेहरे पर थोड़ा सा मॉइश्चराइजर या फिर सीरम लगाएं और फिर रोलर को हल्के हाथों से चेहरे पर यूज करें।  

 

अंडर आई क्रीम का करें इस्तेमाल

स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने के बाद अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल जरीर करें। इसे रोजाना इस्तेमाल करने पर डार्क सर्कल नहीं होते, साथ ही अगर स्किन पर पहले से ही डार्क सर्कल हैं तो भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 

 

अंडरआई मास्क होते हैं इफेक्टिव 

डार्क सर्कल से निपटने के लिए अंडर आई मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये स्किन सेल्स को कुलिंग इफेक्ट देते हैं। इसकी मदद से पफीनेस भी कम होती है।