Haryana News

5G iPhone 13 खरीदने टूट पड़े ग्राहक, ₹22999 में मिल रहा 128GB मॉडल

 | 
5G iPhone 13 खरीदने टूट पड़े ग्राहक, ₹22999 में मिल रहा 128GB मॉडल

iPhone खरीदने का प्लान है, वो भी 5G, तो आपके लिए अच्छी खबर है। 5G सपोर्ट करने वाला iPhone 13 इस समय सबसे बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। दरअसल, Flipkart पर चल रही Big Saving Days में आईफोन 13 बेहद कम दाम में मिल रहा है। सेल में मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेकर आप फोन के 128GB स्टोरेज मॉडल को 23 हजार से कम कीमत में खरीद सकते हैं। आप को जानकारी हैरानी होगी कि फोन की वास्तविक कीमत 70 हजार रुपये है, आप सेल से इसे करीब 47 हजार कम में खरीदा जा सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस ऑफर के बारे में सबकुछ...

11 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट
यहां हम आपको आईफोन 13 के 128GB स्टोरेज मॉडल पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 128GB मॉडल 69,900 रुपये एमआरपी के साथ लिस्टेड है लेकिन फोन 11 हजार रुपए की छूट के साथ मात्र 58,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। लेकिन सेल में फ्लिपकार्ट ने ऑफर्स की बारिश कर दी है।

अलग से 35,000 रुपये तक की छूट
फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 1000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इतना ही नहीं, फोन पर 35,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है। यानी आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप 35 हजार तक की छूट पा सकते हैं। मान लीजिए, अगर आप बैंक और एक्सचेंज दोनों ऑफर का पूरा लाभ मिल जाए, तो फोन की कीमत मात्र 22,999 रुपये रह जाती है! है ना कमाल की डील!

(नोट- खरीदरी करने से पहले फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर बैंक और एक्सचेंज ऑफर की पूरी डिटेल अच्छी तरह से चेक कर लें। यह भी ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन, ब्रांड और मॉडल पर निर्भर करेगी।) 

Apple iPhone 13 की खासियत
Apple iPhone 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है और फोन ऐप्पल के पावरफुल A15 प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सेल लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 4K डॉल्बी विजन एचडीआर वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। इसके अलावास फोन में सेल्फी के लिए भी नाइट मोड के साथ 12 मेगापिक्सेल का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा है। कंपनी का कहना है कि फोन को फुल चार्ज कर 17 घंटे तक वीडियो देखें जा सकते हैं।