Haryana News

बधाई हो: नए हो जाएंगे इतना सारे पुराने ओप्पो फोन, आया अपडेट; देखें लिस्ट

 | 
बधाई हो: नए हो जाएंगे इतना सारे पुराने ओप्पो फोन, आया अपडेट; देखें लिस्ट

अगर आप ओप्पो का फोन यूज कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। भारत में कंपनी ने अपने ढेर सारे पुराने फोन के लिए नया अपडेट जारी किया है। अब इस लिस्ट में कंपनी ने कुछ और डिवाइसेस को भी जोड़ा है। नया अपडेट पुराने फोन में ढेर सारे नए फीचर्स लाएगा। कंपनी ने उन फोन की लिस्ट भी जारी की है, जो लेटेस्ट अपडेट के लिए एलिजिबल हैं, साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि नया अपडेट कौन से नए फीचर्स मिलेंगे।

ओप्पो ने लिस्ट में जोड़ें A77 और A57
बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अगस्त में वैश्विक स्तर पर अपने स्मार्टफोन्स के लिए Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13 को पेश किया था। फरवरी में, कंपनी ने भारत में F21s Pro 5G, F19s, F19, F19 Pro, A77s के यूजर्स के लिए ColorOS 13 बीटा को रोल आउट किया था। आज, कंपनी ने घोषणा की है कि ColorOS 13 का ऑफिशियल वर्जन अपडेट A77 और A57 के लिए 27 मई से उपलब्ध होगा।

लिस्ट में इतने सारे फोन
अपडेट पहले ही Find X2, Reno8 Pro 5G, Reno8 5G, Reno7 Pro 5G, Reno7 5G, Reno6 Pro 5G, Reno6 Pro 5G Diwali Edition, Reno6 5G, Reno5 Pro 5G, F21s Pro, F21 Pro 5G, F21 Pro, F19 Pro+, F19 Pro, F19, F19s, K10 5G, K10, A96, A77S, A76, A74 और OPPO Pad Air के लिए जारी किया जा चुका है। कंपनी ने डिवाइस की लिस्ट में अब A77 और A57 को भी जोड़ा है।

इंस्टल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:
- सेटिंग्स पर जाएं, फिर अबाउट डिवाइस पर क्लिक करें और टॉप राइट साइड में दिए आइकन पर टैप करें। अब "ट्रायल वर्जन" पर जरूरी जानकारी भरें और अप्लाई करें।

- एप्लिकेशन वेरिफाइड और अप्रूव्ड हो जाने के बाद, आपको जल्द ही ColorOS 13 बीटा अपडेट मिलेगा, जिसे आप डाउनलोड करके आजमा सकते हैं।

नए अपडेट में क्या क्या नया
ओप्पो ने कहा कि अपडेट साइकिल अब ज्यादा ओप्पो यूजर्स को ColorOS का हाइली कस्टमाइजेबल यूआई और फीचर का अनुभव करने की अनुमति देगा, जिसमें ब्रांड न्यू एक्वामॉर्फिक डिजाइन, डायनेमिक कंप्यूटिंग इंजन, इको-फ्रेंडली ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और अन्य एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर्स शामिल हैं।