Haryana News

Holi के दौरान IRCTC से हर बार मिलेगी Confirm Ticket! बस इस ऑप्शन पर कर दें क्लिक

 | 
Holi के दौरान IRCTC से हर बार मिलेगी Confirm Ticket! बस इस ऑप्शन पर कर दें क्लिक

How To Get Confirm Ticket On IRCTC: होली की सीजन आ चुका है. ऐसे में हर कोई अपने परिवार के साथ होली मनाने के लिए घर जाता है. अधिकतर लोग ट्रेन से सफर करते हैं. इस सीजन में ट्रेन की टिकट कंफर्म नहीं मिल पाती है. हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे टिकट बुकिंग करना आसान हो जाएगा. Ticket Booking करने के लिए आपको बस कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा. आपको बस IRCTC पर एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद टिकट जल्दी बुक हो जाएगी. 

होना चाहिए अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट
ज्यादातर टिकट इसलिए बुक नहीं हो पाती हैं, क्योंकि इंटरनेट अच्छा नहीं मिल रहा हो. टिकट बुक करने से देख लें कि इंटरनेट स्पीड अच्छी मिल रही है या नहीं. 

टाइम पर करें लॉगिन
AC की तत्काल टिक बुक का समय 10 बजे होता है, इसलिए ध्यान रखें कि 9.58 तक आप लॉगिन कर लें. स्लीपर क्लास में तत्काल टिकट बुक करने का समय 11 बजे होता है. ऐसे में 10.58 पर लॉगिन कर लें. 

Master List करें तैयार
टिकट बुक करने के लिए पैसेंजर डिटेल्स डालना जरूरी होता है. डिटेल्स में कई चीजें डालनी होती हैं, जिससे ज्यादा समय लगता है. ऐसे में पहले ही मास्टर लिस्ट बना लेना चाहिए. अगर आप पहले ही अपनी जरूरी डिटेल्स डाल देंगे तो टिकट बुक करते समय आपको कुछ नहीं करना है. नेम पर क्लिक करते ही नीचे आपकी जारी डिटेल्स आ जाएंगी. यानी ऑटो फिल हो जाएगा.

ऐसे तैयार करें मास्टर लिस्ट
IRCTC की वेबसाइट पर 'My Profile' सेक्शन में मास्टर लिस्ट को बनाया जा सकता है. नाम, उम्र, आईडी कार्ड और बर्थ प्रिफरेंस जैसी चीजें को फिल करके पैसेंजर की लिस्ट बना लें. सारी डिटेल्स डालने के बाद जब टिकट बुक करने का समय आएगा तो आपको पर एक क्लिक करना होगा और पैसेंजर की सारी डिटेल्स ऑटो फिल हो जाएंगी. पेमेंट करते ही आपकी टिकट बुक हो जाएगी.