Haryana News

ससुराल में मना रहीं पहली होली तो इन बातों का रखें ध्यान, त्योहार बन जाएगा यादगार

 | 
ससुराल में मना रहीं पहली होली तो इन बातों का रखें ध्यान, त्योहार बन जाएगा यादगार

ससुराल में पहली बार फेस्टिवल को मनाने का रोमांच अलग ही होता है। नए रस्म और रिवाजों के साथ ही घर की बहू को खुद को परफेक्ट दिखाने का भी प्रेशर रहता है। अगर ससुराल में पहली होली पार्टनर और परिवार के साथ मनाने वाली हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। होली का त्योहार मौजमस्ती और हंसी-ठिठोली का त्योहार होता है। ऐसे में अगर आप कुछ भी गलती करती हैं तो वो ताउम्र सबको याद रहेगी। इसलिए ससुराल की पहली होली सही तरीके से सेलिब्रेट करें। 

पार्टनर से कर लें डिस्कस
आपको रंगों का त्योहार खूब पसंद हैं और मायके में हर किसी को आपने रंग लगाया हो। लेकिन ससुराल में होली पर किसी भी तरह की मौजमस्ती करने से पहले पार्टनर से जरूर बात कर लें। बहुत सारे लोगों को घर में रंग खेलना कम पसंद होता है। ऐसे में आपकी मौजमस्ती में किसी की नाराजगी शामिल ना हो इसलिए पहले ही घर के तौर-तरीकों के बारे में जानकारी ले लें। 

बड़ों से पूछें
हर घर में त्योहारों को सेलिब्रेट करने के लिए भगवान की पूजा और कुछ रस्मों को जरूर निभाया जाता है। घर के बड़े-बुजुर्गों से घर में होने वाले रिचुअल्स के बारे में पूछकर पहले ही तैयारी कर लें। जिससे कि आखिरी वक्त पर आपको किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

पार्टी का करें प्लान
अगर आपको होली पर रंग और गुलाल पसंद है और मौजमस्ती करना चाहती हैं तो पूरी तरह से होली की पार्टी का प्लान करें। जिसमे ससुराल वालों के दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बुलाएं। साथ ही अपने घरवालों को भी बुला लें। इससे ना केवल आपको होली का आनंद मिलेगा बल्कि घरवाले भी खुश होकर त्योहार को सेलिब्रेट करेंगे।

मजाक से बचें
त्योहार पर भले ही हंसी-ठिठोली चलती हो लेकिन होली पर किया मजाक आप पर भारी पड़ सकता है। इसलिए पहली होली पर किसी भी तरह के प्रैंक को करने से बचें।