Haryana News

उम्र के असर को कम करके चेहरे पर लाता है निखार लाल एलोवेरा, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका

 | 
उम्र के असर को कम करके चेहरे पर लाता है निखार लाल एलोवेरा, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका
Red Aloe Vera Benefits for Face and Skin: सेहत से लेकर खूबसूरती तक को निखारने के लिए आपने कई बार हरे रंग के एलोवेरा का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं एलोवेरा सिर्फ हरे रंग का ही नहीं होता है बल्कि इसका रंग लाल भी हो सकता है। रेड एलोवेरा को ग्रीन एलोवेरा के मुकाबले ज्यादा बेहतर माना जाता है। रेड एलोवेरा की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे विटामिन ए, बी कैरोटीन, विटामिन सी, ई, बी12 और फॉलिक एसिड प्रचूर मात्रा में मौजूद होने के साथ एलो-एमोडिन और एलोइन नाम के दो फाइटोकेमिकल्स भी मौजूद होते हैं। जो शरीर को एंटी-इंफ्लेमेटरी फायदा पहुंचाते हैं। इसके अलावा रेड एलोवेरा में कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो चेहरे पर होने वाली समस्याओं को जड़ से खत्म करने में भी मदद कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं सेहत और त्वचा के लिए वरदान माने जाने वाले रेड एलोवेरा के क्या हैं गजब के फायदे।  


एक्ने से निजात-
अगर आप भी चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने की समस्या से परेशान हैं तो राहत पाने के लिए लाल एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। लाल एलोवेरा में पाए जाने वाले मिनरल्स और विटामिन स्किन पर जमा गंदगी की वजह से होने वाले पिंपल्स को खत्म करने में मदद कर सकते हैं। 

झुर्रियां करता है खत्म-
लाल एलोवेरा जेल में मौजूद कोलेजन बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर दिखाई देने वाली झुर्रियों से भी राहत दिलाने में मदद करता है। अगर आप भी चेहरे से झुर्रियों को दूर करना चाहते हैं तो लाल एलोवेरा का इस्तेमाल फेस पैक में मिलाकर करें। आप लाल एलोवेरा जेल को सीधे भी चेहरे पर लगा सकते हैं।

बर्न में देता है आराम-
रेड एलोवेरा जेल बर्न में तुरंत राहत देने के साथ त्वचा संबंधित समस्याएं जैसे जलन, खरोंच, सोरायसिस और यहां तक कि कीड़े के काटने पर भी बेहद उपयोगी माना गया है। 


मधुमेह रोग में फायदेमंद-
रेड एलोवेरा को मधुमेह रोगियों के लिए भी गुणकारी माना गया है। प्रीडायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने के लिए इसकी पत्तियों का रस या पाउडर बनाकर सेवन किया जा सकता है।

इम्यूनिटी बूस्ट-
रेड एलोवेरा का नियमित सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत बनाता है। जिसके कारण व्यक्ति बदलते मौसम में कई तरह के बैक्टीरिया और इंफेक्शन से भी दूर रहता है।

सिरदर्द और माइग्रेन में राहत-
लाल एलोवेरा सिरदर्द और माइग्रेन के दर्द को कम करने में मदद करता है। यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर शरीर के तंत्रिका तंत्र को शांत करके चयापचय को उत्तेजित करता है।


चेहरे पर कैसे लगाएं लाल एलोवेरा जेल-
अगर आप डेली रूटीन में रेड एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो रेड एलोवेरा के एक पत्ते को छिलकर उसका जेल निकाल लें। इसके बाद चेहरे को साफ करके इस जेल को चेहरे पर लगाकर सो जाएं। अगली सुबह आप अपने चेहरे को पानी से धो लें।