Haryana News

boAt के धांसू वायरलेस इयरबड्स भारत में लॉन्च, कीमत में कम और फीचर्स प्रीमियम

 | 
boAt के धांसू वायरलेस इयरबड्स भारत में लॉन्च, कीमत में कम और फीचर्स प्रीमियम

भारतीय ऑडियो मार्केट की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक boAt की ओर से नए वायरलेस इयरबड्स boAt Airdopes Genesis लॉन्च किए गए हैं। कंपनी का कहना है कि इन इयरबड्स के साथ यूजर्स को प्रीमियम ऑडियो अनुभव दिया जाएगा। अच्छी बात यह है कि इन इयरबड्स की कीमत भी कम रखी गई है और डिजाइन के मामले में ये अन्य विकल्पों को टक्कर देते हैं। 

कंपनी का दावा है कि boAt Airdopes Genesis TWS earbuds के साथ बेहतरीन ऑडियो क्वॉलिटी मिलेगी। इन इयरबड्स में 13mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और boAt का सिग्नेचर साउंड मिलता है। इन बड्स के जरिए इमर्सिव ऑडियो अनुभव दिया जाएगा और इनमें ढेरों एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। इनके साथ यूजर्स को नॉइस कैंसिलेशन वाला कॉलिंग अनुभव भी मिलेगा।

इन-इयर डिटेक्शन का मिलता है फायदा
boAt Airdopes Genesis इयरबड्स में बेहतरीन फंक्शनैलिटी के अलावा इन-इयर डिटेक्शन का फायदा दिया गया है। इसके साथ जैसे ही इयरबड्स को कान में लगाया या कान से निकाला जाता है, म्यूजिक अपने आप प्ले-पॉज हो जाता है। इन फीचर्स की लिस्ट का एक और हाइलाइट फीचर एडवांस्ड क्वॉड माइक्स और ENx Tech के साथ मिलने वाला क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस भी है। 

मटैलिक फिनिश और AI असिस्टेंट सपोर्ट
बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए इन इयरबड्स में Bluetooth 5.3 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। जिन यूजर्स को को गेमिंग पसंद है, उन्हें इन इयरबड्स के साथ मिलने वाले BEAST Mode का फायदा मिलेगा। इस मोड में केवल 65ms की लेटेंसी मिलेगी, जिससे ऑडियो डिले का सामना ना करना पड़े। नए बड्स में मटैलिक फिनिश वाले डिजाइन के अलावा वन-टच वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। 

मिलेगा 54 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक
दमदार बैटरी के साथ आने वाले इन बड्स को फुल चार्ज करने की स्थिति में इनसे 54 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल सकता है। इसके अलावा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के चलते केवल 5 मिनट चार्ज करने के बाद इन बड्स से 60 मिनट तक का प्लेबैक मिलेगा। ये IPX5 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आते हैं और इनकी कीमत भारतीय मार्केट में 1,799 रुपये रखी गई है। इन्हें ऐक्टिव ब्लैक, वाइट प्योरिटी और ओसियाना कलर ऑप्शंस में उतारा गया है।