Haryana News

5-डोर थार को लेकर आई बड़ी अपडेट, कंपनी ने किया लॉन्चिंग से जुड़ा खुलासा; फीचर्स-कीमत की डिटेल भी मिली

 | 
5-डोर थार को लेकर आई बड़ी अपडेट, कंपनी ने किया लॉन्चिंग से जुड़ा खुलासा; फीचर्स-कीमत की डिटेल भी मिली

मारुति सुजुकी अपनी ऑफरोड SUV जिम्नी 7 को लॉन्च होगी। ये 5 डोर मॉडल है। जिसकी लंबाई महिंद्रा थार से ज्यादा है। जिम्नी को टक्कर देने के लिए महिंद्रा भी थार का 5-डोर मॉडल ला रही है। हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को अगले साल तक का इंतजार करना होगा। दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटो एंड फार्म सेक्टर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर ने FY23 के Q4 रिजल्ट की प्रेस मीटर में बताया कि थार का 5 डोर मॉडल इस साल लॉन्च नहीं होगा। इस साल इस मॉडल के प्रोडक्शन को लेकर कोई योजना तैयार नहीं की है।

स्कॉर्पियो N के प्लेटफॉर्म पर तैयार
महिंद्रा थार के 5 डोर मॉडल को देश के अलग-अलग हिस्सों में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यदि कंपनी अभी इसका प्रोडक्शन शुरू नहीं कर रही है, तो इसका मतलब ये होता है कि वो इसकी टेस्टिंग और करना चाहती है। ताकी इसे एक बेहतरीन ऑफरोड SUV के तौर पर तैयार किया जा सके। इस मॉडल को कंपनी स्कॉर्पियो N के प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी। 5 डोर मॉडल ज्यादा कम्फर्टेबल और स्पेसियस होगा।

मौजूदा मॉडल जैसा होगा केबिन
थार 5 डोर की टेस्टिंग के दौरान के कुछ फोटोज सामने आए हैं। उसे मुताबिक, इसमें ऑल ब्लैक केबिन मिलेगा जैसा कंपनी 3 डोर मॉडल में भी दे रही है। इसमें 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक AC, रियर पार्किंग कैमरा और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए जाने की उम्मीद है। थार के 3 डोर मॉडल में 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम और सिर्फ 2 एयरबैग ही मिलते हैं। थार के 5 डोर मॉडल की शुरुआती कीमत करीब 15 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

5 डोर थार का इंजन और ट्रांसमिशन
5-द्वार मॉडल में वही इंजन मिलेगा जो मौजूदा 3 डोर मॉडल में मिल रहा है। थार 2WD को दो इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल ऑप्शन मिलते हैं। 1.5-लीटर डीजल इंजन 117 BHP की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। दूसरी तरफ, 2.0-लीटर पेट्रोल 152 BHP की पावर और 320 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन का इस्तेमाल थार 4WD में भी किया गया है। जबकि इसमें दूसरे ऑप्शन के तौर पर 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है।