Haryana News

₹15000 से कम में ₹50 हजार वाला बड़ा Smart TV, फिर नहीं मिलेगी ऐसी डील; अभी खरीद लें

 | 
₹15000 से कम में ₹50 हजार वाला बड़ा Smart TV, फिर नहीं मिलेगी ऐसी डील; अभी खरीद लें

मन कोई बड़ी सी स्क्रीन वाला महंगा स्मार्ट टीवी खरीदने का है लेकिन बजट के चलते मन मार रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। करीब 50 हजार रुपये के ओरिजनल प्राइस वाला बड़ा स्मार्ट टीवी 15,000 रुपये से भी कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। खास बात है कि टीवी पर 70 पर्सेंट फ्लैट डिस्काउंट के अलावा अन्य ऑफर्स भी दिए गए हैं। 

शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर स्मार्ट टीवी बनाने वाली टेक कंपनी Coocaa का 42 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी बहुत सस्ते में मिल रहा है। इस टीवी में बेहद पतले बेजल्स वाले प्रीमियम डिजाइन के साथ सालभर की वारंटी का फायदा यूजर्स को दिया गया है और यह Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। टीवी में लोकप्रिय OTT ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है। 

बंपर छूट पर ऐसे खरीदें Coocaa Smart TV
Coocaa Smart TV (42S6G) की भारतीय मार्केट में ओरिजनल कीमत 48,990 रुपये है लेकिन इसे फ्लिपकार्ट पर 70 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 14,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। यही नहीं, PNB Credit Card और ICICI Bank Credit Card के साथ 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट मिल रही है। ICICI Bank Credit Card से EMI लेनदेन पर भी छूट का फायदा उठाया जा सकता है।

 

अगर ग्राहक Flipkart Axis Bank Card की मदद से भुगतान करते हैं तो उन्हें 5 पर्सेंट कैशबैक भी मिल जाएगा। अगर आपके पास पुराना टीवी है, जिस आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो 11,000 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी उठाया जा सकता है। 

ऐसे हैं Coocaa Smart TV के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्ट टीवी में 42 इंच का Full HD (1920x1080) रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं। बिल्ट-इन WiFi वाले इस टीवी के साथ वॉल-माउंट भी फ्री मिलता है। इसका डिस्प्ले 220nits की पीक ब्राइटनेस देता है और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आता है। साथ ही इसमें Digital Noise Reduction का सपोर्ट मिलता है। 


शानदार ऑडियो अनुभव के लिए टीवी में दो बॉटम फायरिंग स्पीकर्स दिए गए हैं, जिनसे कुल 20W का आउटपुट मिलता है। टीवी में स्टैंडर्ड, म्यूजिक, मूवी और स्पोर्ट्स- ये चार ऑडियो मोड्स Dolby Audio सपोर्ट के साथ मिलते हैं। स्क्रीन-मिररिंग विकल्प के अलावा टीवी में Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और Youtube जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।