हुंडई क्रेटा खरीदने वालों के लिए आई बुरी खबर, कंपनी ने हमेशा के लिए बंद किया ये वैरिएंट

हुंडई क्रेटा SX एग्जीक्यूटिव बंद
क्रेटा SX एग्जीक्यूटिव को जून 2021 में री-लॉन्च किया गया था। उस समय चिप और कम्पोनेंट की कमी के कारण ऑटो इंडस्ट्री गंभीर संकट से गुजर रही थी। इस वजह से कई कार मैन्युफैक्चर अपनी पॉपुलर कारों के नए वैरिएंट लॉन्च कर रहे थे। इनकी कीमतें कम थीं, लेकिन कई फीचर्स इसमें नहीं मिल रहे थे। क्रेटा SX एग्जीक्यूटिव में टचस्क्रीन, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, एपला कारप्ल, एंड्रॉयड ऑटो, Arkamys साउंड मूड, बर्गलर अलार्म आदि कई फीचर्स नहीं मिल रहे थे।
अप्रैल में महंगी हो सकती है क्रेटा
अभी हुंडई क्रेटा के पेट्रोल वैरिएंट की कीमतें 10.84 लाख रुपए से शुरू होकर 18.34 लाख रुपए तक जाती हैं। वहीं, डीजल वैरिएंट की कीतमें 11.89 लाख रुपए से शुरू होकर 19.13 लाख रुपए तक जाती हैं। हालांकि, इन कीमतों में अगले महीने बदलाव हो सकता है। दरअसल, 1 अप्रैल से BS6 फेज 2 के नए नॉर्म्स लागू होने वाले हैं जिसके चलते कंपनी को क्रेटा के इंजन को अपडेट करना होगा। अभी क्रेटा में 1.5-लीटर MPi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के इंजन ऑप्शन मिलते हैं।