सावधान! आपके फोन के लिए खतरनाक हैं 60 हजार से ज्यादा ऐप्स, खुद को ऐसे बचाएं

एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पर मालवेयर और वायरस जैसे खतरे लगातार मंडराते रहते हैं और इनसे जुड़ी रिपोर्ट्स आए दिन सामने आती हैं। नई रिपोर्ट में पता चला है कि पिछले करीब छह महीनों से 60 हजार से ज्यादा ऐप्स अपनी असली पहचान छुपाते हुए एंड्रॉयड यूजर्स को नुकसान पहुंचा रही थीं। इन ऐप के जरिए चोरी-छुपे डिवाइसेज में ऐडवेयर इंस्टॉल किया जा रहा था और यूजर को इसका पता भी नहीं लगता था।
साइबर सुरक्षा कंपनी Bitdefender ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इसे 60 हजार से ज्यादा ऐसी ऐप्स का पता चला है, जो ओरिजनल फंक्शनैलिटी से बिल्कुल अलग सैंपल्स वाली हैं। यानी कि इन ऐप्स के जरिए यूजर्स के टारगेट डिवाइस में ऐडवेयर इंस्टॉल किया जा रहा था। ये ऐप्स बैकग्राउंड में ऐड्स दिखाते हुए कमाई कर रही थीं और बड़े कैंपेन का हिस्सा थीं।
पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था कैंपेन
रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐडवेयर वाली ऐप्स का कैंपेन अक्टूबर, 2022 में शुरू हुआ था, जब फेक सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर, गेम क्रैक्स, चीट्स, VPN सॉफ्टवेयर, नेटफ्लिक्स और यूटिलिटी ऐप्स थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स के जरिए यूजर्स तक पहुंचाई जा रही थीं। शुरू में इस कैंपेन ने अमेरिकी यूजर्स को ही निशाना बनाया था लेकिन बाद में साउथ कोरिया, ब्राजील, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस में भी लाखों इसका शिकार बने।
इन एंड्रॉयड यूजर्स को पहुंच सकता था नुकसान
मालिशियस ऐप्स थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स का हिस्सा थीं, यानी कि जो एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर के बजाय APKs की मदद से ऐप्स इंस्टॉल कर रहे थे, उनपर ऐडवेयर का शिकार होने का ज्यादा खतरा था। जब भी यूजर्स वेबसाइट पर जाते थे, उन्हें किसी ऐप का एडवर्टाइजमेंट दिखाया जाता, या फिर स्क्रीन पर प्रॉम्प्ट दिखाकर ऐडवेयर वाली ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहा जाता था।
खुद को ऐप्स से ऐसे सुरक्षित रख सकते हैं आप
ऐडवेयर वाली ऐप्स फोन के बैकग्राउंड में काम करते हुए इसकी प्रोसेसिंग पावर इस्तेमाल करती हैं और बैटरी लाइफ को भी नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसी ज्यादातर ऐप्स को गूगल अपने प्ले स्टोर प्लेटफॉर्म से पता चलते ही फौरन हटा देती है। बेहतर होगा कि आप प्ले स्टोर से ही भरोसेमंद ऐप्स इंस्टॉल करें। इसके अलावा किसी ऐप की फंक्शनैलिटी में दिक्कत होने पर आप उसे रिपोर्ट कर सकते हैं।