Haryana News

Apple स्मार्टवॉच सा डिजाइन और फीचर्स प्रीमियम, ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच की कीमत ₹2500 से कम

 | 
स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं और बजट ज्यादा नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। बंपर डिस्काउंट के चलते ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खास डिस्काउंट्स के चलते 3000 रुपये से कम कीमत में ढेरों स्मार्टवॉच मॉडल्स खरीदे जा सकते हैं। Fire-Boltt Gladiator स्मार्टवॉच को खास ऑफर के चलते 75 पर्सेंट छूट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है और इसे 2500 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं और बजट ज्यादा नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। बंपर डिस्काउंट के चलते ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खास डिस्काउंट्स के चलते 3000 रुपये से कम कीमत में ढेरों स्मार्टवॉच मॉडल्स खरीदे जा सकते हैं। Fire-Boltt Gladiator स्मार्टवॉच को खास ऑफर के चलते 75 पर्सेंट छूट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है और इसे 2500 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

बेहतर होगा अगर स्मार्टवॉच खरीद रहे हैं तो ऐपल वॉच जैसे डिजाइन वाली वॉच खरीदी जाए क्योंकि एक नजर में किसी को नहीं पता चलेगा कि आपने किस ब्रैंड की स्मार्टवॉच खरीदी है। वियरेबल ब्रैंड Fire-Boltt ने बीते दिनों बिल्कुल Apple Watch Ultra जैसे डिजाइन वाली स्मार्टवॉच पेश की है, जिसमें रोटेटिंग क्राउन और फिजिकल बटन भी मिलता है। इस Fire-Boltt Gladiator वॉच को छूट के बाद बजट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। 

इतनी हो गई है Fire-Boltt Gladiator की कीमत
अमेजन ने फायर-बोल्ट की इस स्मार्टवॉच का ओरिजनल प्राइस 9,999 रुपये दिखाया है लेकिन इसपर पूरे 75 पर्सेंट का डिस्काउंट खास डील के चलते मिल रहा है। छूट के बाद ग्राहक इस वॉच को 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं। HSBC Cashback Card Credit Card से भुगतान की स्थिति में 5 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा भी मिल रहा है। इसके साथ 4 महीने के लिए  Audible Membership भी फ्री दी गई है। 


ऐसे हैं Fire-Boltt Gladiator के स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स की बात करें तो स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का बड़ा चौकोर डिस्प्ले 240x282 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी दिया गया है और फोन पर आने वाले कॉल्स वॉच के जरिए रिसीव करने के अलावा सीधे इससे भी नंबर डायल किए जा सकते हैं। दावा है कि फुल चार्ज होने की स्थिति में वॉच से 7 दिनों तक का बैकअप मिल सकता है, वहीं ब्लूटूथ कॉलिंग करने पर भी 3 दिनों तक की बैटरी लाइफ आराम से मिल जाएगी। इसे फुल चार्ज होने में 3 घंटे का वक्त लगता है। 


अब स्मार्टवॉच में डाउनलोड करें WhatsApp, बिना फोन होगी चैटिंग और कॉलिंग
फिटनेस और हेल्थ लवर्स के लिए Fire-Boltt Gladiator में 123 स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट दिया गया है और पिछले 7 दिनों की ऐक्टिविटी हिस्ट्री ट्रैक की जा सकती है। ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग का विकल्प भी इस वॉच में मिल जाता है। इमें 8 अलग-अलग UI मोड्स दिए गए हैं और स्मार्ट नोटिफिकेशंस के अलावा म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल करने का विकल्प भी दिया गया है। वॉच ब्लैक सिलिकॉन, ब्लू, लाइट गोल्ड, ऑरेंज और गोल्ड ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।