Haryana News

गजब फ्रॉड! डॉक्टर का अपॉइंटमेंट बुक करने चली महिला और अकाउंट से उड़ गए ₹60 हजार, आप ना बनें अगला शिकार

 | 
गजब फ्रॉड! डॉक्टर का अपॉइंटमेंट बुक करने चली महिला और अकाउंट से उड़ गए ₹60 हजार, आप ना बनें अगला शिकार

डिजिटल दुनिया में जरा सी लापरवाही आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर सकती है और स्कैमर्स अलग-अलग तरकीबों के साथ भोले-भाले इंटरनेट यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे वक्त में जब शॉपिंग से लेकर ट्रैवल तक हर जरूरत के लिए लोग इंटरनेट सेवाओं की मदद लेते हैं, दिल्ली की एक महिला के अकाउंट से 60,000 रुपये से ज्यादा की रकम तब उड़ गई जब वह ऑनलाइन एक डॉक्टर के क्लीनिक में अपॉइंटमेंट बुक करने की कोशिश कर रही थी। 


दिल्ली में रहने वाली एक टेलिविजन प्रोड्यूसर तबस्सुम कुरैशी के बैंक अकाउंट के 61,900 रुपये की रकम तब कट गई, जब उन्होंने ऑनलाइन एक डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने की कोशिश की। समाचार एजेंसी ANI ने बताया कि सेंट्रल दिल्ली के दरियागंज इलाके में रहने वाली तबस्सुम ने ऑनलाइन डॉक्टर का क्लीनिक सर्च किया और गूगल सर्च में दिखे नंबर पर कॉल किया लेकिन नंबर कनेक्ट नहीं हुआ। बाद में एक दूसरे नंबर से कॉल आया और उन्हें अपॉइंटमेंट बुक करने का विकल्प दिया गया। 


अनजान नंबर से आए कॉल से हुआ फ्रॉड
तबस्सुम ने बताया कि जब उन्होंने गूगल सर्च में मिले नंबर पर फोन लगाया तो कॉल कनेक्ट नहीं हुई लेकिन कुछ देन बाद उन्हें अनजान नंबर से कॉल आया। इस नंबर से कॉल करने वाले ने दावा किया कि वह डॉक्टर के स्टाफ से है और उनका अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है। दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा, "तबस्सुम ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें डॉ सुमित जैन के प्राइवेट क्लीनिक का नंबर इंटरनेट से मिला, जिन्हें कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिला। अगले नए नंबर से कॉल करने वाले ने कहा कि वह अपॉइंटमेंट बुक करने में मदद करेगा।"


पेमेंट लिंक की मदद से डोनेशन की मांग
कॉलर पर भरोसा करने के बाद तबस्सुम को लगा कि उसने उनका पहला कॉल देखने के बाद कॉलबैक किया होगा। स्कैमर ने अपॉइंटमेंट से जुड़ी बातचीत के बाद 5 रुपये अनाथ बच्चों को डोनेशन के तौर पर भेजने को कहा। उसकी ओर से एक पेमेंट लिंक भेजा गया और कहा गया कि उसपर टैप करते हुए तबस्सुम भुगतान कर सकती हैं। पुलिस ने बताया कि तबस्सुम ने अपने अकाउंट से भुगतान की कोशिश की लेकिन पेमेंट नहीं हो पाया, जिसके बाद उन्होंने अपनी ननद के मोबाइल से भुगतान करना चाहा और तब भी पेमेंट नहीं हुआ। 

कुछ देर बाद आया पैसे कटने का मैसेज
पूरा वाकया होने के कुछ देर बाद तबस्सुम को मेसेज आया कि अकाउंट से 51,900 रुपये कट गए हैं। इससे पहले वह कुछ समझ पातीं, दूसरे नंबर पर भी 10,000 रुपये कटने का मेसेज आया। यानी कि जिन दो नंबरों से तबस्सुम ने डोनेशन देने की कोशिश की थी, उनके ट्रांजैक्शंस फेल दिखने के बावजूद फ्रॉड करने वालों ने अकाउंट में सेंध लगा दी थी।

ऐसे फिशिंग फ्रॉड्स हाल ही में तेजी से बढ़े हैं और ऑनलाइन किसी भी तरह का भुगतान करने से पहले सतर्क रहना जरूरी है। जहां तक संभव हो, UPI जैसे विकल्पों से ही भुगतान करें और केवल भरोसेमंद लिंक्स पर ही टैप या क्लिक करें। इंटरनेट पर मिलने वाले फोन नंबर हमेशा सही हों, जरूरी नहीं हों और उनकी ओर से की जाने वाली मांगे पूरी करने की जरूरत नहीं है।