Haryana News

होली पर रंग फेंकने के साथ गाना भी सुनाएगी पिचकारी, जानें इस साल बच्चों के लिए है पिचकारियों में क्या है खास

 | 
होली पर रंग फेंकने के साथ गाना भी सुनाएगी पिचकारी, जानें इस साल बच्चों के लिए है पिचकारियों में क्या है खास

Holi Pichkari: कुछ ही दिनों में रंग-बिंरगे रंग और मस्ती में लिपटा होली का त्योहार आने वाला है। यूं तो होली का उत्साह बच्चे हो या बड़े, सभी लोगों में देखने को मिलता है। लेकिन बच्चे होली खेलने के लिए कई दिन पहले से ही अपनी रंग-गुलाल और पिचकारी की शॉपिंग करना शुरू कर देते हैं। हर साल की तरह इस साल भी होली के लिए दुकानों में तरह-तरह की पिचकारियां और रंग-गुलाल बच्चों और लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। इस साल बच्चों के लिए तो बाजार में म्यूजिकल पिचकारी से लेकर गुलाल गन तक कई अलग-अलग तरह की पिचकारियां आ गई है। अगर आपने भी अभी तक होली खेलने के लिए अपने बच्चे के लिए पिचकारी नहीं खरीदी है तो देखें इस साल बच्चों के बीच किस तरह की पिचकारी पसंद की जा रही हैं। 

हाई प्रेशर वाटर गन-
इस साल बच्चे होली खेलने के लिए हाई प्रेशर पिचकारी को बेहद पसंद कर रहे हैं। बढ़िया क्वालिटी वाली हाई प्रेशर पिचकारी बच्चों के होली खेलने के लिए एकदम सुरक्षित मानी जाती है। इस पिचकारी की खासियत यह है कि रंग-बिरंगे कलर में उपलब्ध ये पिचकारी होली खेलते समय दूर तक व्यक्ति को रंग वाले पानी से भीगो सकती है। इसके अलावा इस पिचकारी की मदद से आप गुब्बारे में भी पानी भर सकते हैं। ये पिचकारी 6 साल तक के बच्चों के लिए परफेक्ट है। इस उम्र के बच्चे इसे आसानी से यूज कर सकते हैं।  

फन ब्लास्ट होली पिचकारी-
यह पिचकारी 1 लीटर की टैंक के साथ आती है। बच्चों के बीच इस तरह की पिचकारी इसलिए भी पसंद की जा रही है क्योंकि इसमें एक बार पानी भरने पर यह काफी देर तक चलता है। इसके अलावा इस पिचकारी की मदद से दूर खड़े होकर भी सामने वाले व्यक्ति को भिगोया जा सकता है। इतना ही नहीं शानदार डिजाइन वाली ये पिचकारी इस्तेमाल करने में काफी हल्की भी है। 

गुलाल गन-
इस साल बच्चों के बीच गुलाल गन को भी काफी पसंद किया जा रहा है। गुलाल गन का कमाल यह है कि उसमें गुलाल डालिए और बटन दबाइए। गुलाल उड़ कर सामने वाले पर गिरेगा। 

होली वाटर टॉय गन-
होली खेलने के लिए यह पिचकारी 3 लीटर के साइज में आ रही है। इस लॉन्ग रेंज वाली पिचकारी के वॉटर टैंक में लंबे समय तक पानी टिक रहता है। यह पिचकारी छोटे बच्चों को भी जरूर अच्छी लेगेगी क्योंकि इसे कैरी करना काफी ज्यादा आसान है। 

म्यूजिकल गन पिचकारी-
इस साल होली खेलने के लिए म्यूजिकल गन पिचकारी बच्चों को अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रही हैं। इस तरह की पिचकारी का ट्रिगर दबाने पर पानी तो निकलेगा ही, साथ ही होली के गाने भी बजेंगे। थोक बाजार में इसकी कीमत 180 रुपये से शुरू होकर 250 रुपये तक है।