1 केला चेहरे पर ले आएगा सेलिब्रिटी जैसा नूर, बस इस तरह से करना होगा इस्तेमाल

केला फेस मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-
केले 2
शहद 2 चम्मच
कुछ बूंदें नींबू
केला फेस मास्क कैसे बनाएं? (How To Mask Banana Face Mask)
केला फेस मास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें 2 पके केलों को छीलकर अच्छी तरह से मैश कर लें.
इसके बाद आप इसमें लगभग 2 चम्मच शहद डालें.
अगर आप चाहे तो इसमें नींबू की भी कुछ बूंदें डाल सकते हैं.
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका केला फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है.
कैसे इस्तेमाल करें केला फेस मास्क? (How To Use Banana Face Mask)
केला फेस मास्क को लगाने से पहले अपने चेहरे को धोकर पोंछ लें.
इसके बाद आप तैयार फेस मास्क को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें.
फिर आप इसको करीब 10 से 15 मिनट तक लगाकर सुखाएं.
इसके बाद आप कॉटन बॉल और पानी की सहायता से चेहरे को साफ कर लें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस मास्क को हफ्ते में लगभग 2 बार इस्तेमाल करें.