Haryana News

Weather Update: पहली बार सितंबर महीने में रहेगा सामान्य से अधिक तापमान, जानें अक्टूबर तक के मौसम का हाल

 | 
Weather Update: पहली बार सितंबर महीने में रहेगा सामान्य से अधिक तापमान, जानें अक्टूबर तक के मौसम का हाल

Weather Forecast: वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि यह रिपोर्ट मौसम केंद्र की ओर से जारी की गई है. इसके मुताबिक सितंबर के महीने में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. बारिश सितंबर भर होने का पूर्वानुमान है, लेकिन हल्की बारिश होगी.

सितंबर का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन पहली बार यह महीना गर्म रहेगा. लखनऊ मौसम केंद्र रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर के महीने में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. जिससे गर्मी बढ़ेगी और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. सितंबर के महीने में पहली बार सामान्य से अधिक तापमान रहने वाला है.


मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे सितंबर में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रुक-रुक कर अचानक बारिश हो सकती है. बारिश हल्की ही रहेगी. बादलों की आवाजाही भी लगी रहेगी. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि यह रिपोर्ट मौसम केंद्र की ओर से जारी की गई है. इसके मुताबिक सितंबर के महीने में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. बारिश सितंबर भर होने का पूर्वानुमान है, लेकिन हल्की बारिश होगी. कुछ ही जिलों में बारिश का यह सिलसिला देखा जाएगा. साथ में ही प्रदेश के तराई बेल्ट में भी हल्की बारिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि मॉनसून का असर अभी सितंबर भर देखा जा सकता है.

इस महीने में दस्तक देगी सर्दी
भीषण गर्मी और उमस झेल रहे लोगों के लिए यकीनन सितंबर महीने में आई रिपोर्ट निराशाजनक हो सकती है, लेकिन इसी के साथ एक पूर्वानुमान भी सामने आ रहा है, जिसके मुताबिक अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में सर्दी दस्तक दे सकती है. हल्की सर्दी का एहसास अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में लोगों को होने लग जाएगा. यहीं से मॉनसून के भी अलविदा होने का पूर्वानुमान है.

कल से करवट लेगा मौसम
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि कल यानी शनिवार से मौसम करवट लेगा. हल्की बारिश होगी. यह बारिश लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में रहेगी. हालांकि तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आएगा.

अधिक जानकारी के लिए ज्वाइन करे व्हाटशप ग्रुप https://chat.whatsapp.com/GsMmfdjJ5JTHIwEfMBNL77

.