Weather News: गेहूं और सरसों की फसल में बारिश और ओलों से भारी नुकशान, 30 से 40 प्रतिशत फसल बर्बाद, सदमे से एक किसान की मौत

रविवार को रेवाड़ी के बावल और कुंड क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। महेंद्रगढ़ जिले में बारिश-ओले गिरने से गेहूं की फसलें गिर गई। कनीना में हल्के ओले गिरे। नारनौल के नांगल चौधरी में तेज हवा चलने के साथ बरसात और ओलावृष्टि हुई। रोहतक, जींद, झज्जर में हल्की बूंदाबांदी हुई। चरखी दादरी में रविवार देर शाम हल्की बारिश और कुछ जगह ओले गिरने की सूचना है। वहीं, जीटी बेल्ट के जिलों में रविवार को मौसम साफ रहा।
बारिश से गेहूं और सरसों को 15 से 20 फीसदी नुकसान पहुंचा है। चरखी दादरी में शनिवार को बारिश से सरसों की फसल को 15 से 20 फीसदी और गेहूं में 15 फीसदी तक नुकसान का अनुमान है। चरखी दादरी मंडी में करीब 50 क्विंटल सरसों बारिश से भीग गया। सिरसा के डबवाली और रानियां में बरसात से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है।
फतेहाबाद में भी बारिश के बाद तेज हवा चलने से कई स्थानों पर गेहूं की फसल बिछ गई। जीटी बेल्ट के जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसलों को तीन से चार फीसदी तक नुकसान पहुंचने की आशंका है। रेवाड़ी में सरसों व गेहूं की फसल को 15 से 20 प्रतिशत नुकसान का अनुमान है।
नुकसान का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करने को कहा
रेवाड़ी के धनोरा गांव में ओलावृष्टि से खेतों में फसल बर्बाद होती देख 48 वर्षीय किसान पवन को दिल का दौरा पड़ गया। इससे उनकी जान चली गई। झज्जर के याकूबपुर गांव में करीब 2500 एकड़ फसल को नुकसान हुआ है। यहां भी एक बुजुर्ग महिला को चक्कर आ गया। दूसरी ओर कृषि विभाग ने पीड़ित किसानों से नुकसान का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है।
आज और कल भी बारिश के आसार
हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अनुसार सोमवार और मंगलवार को भी बारिश की संभावना है। रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्जर, गुरुग्राम, भिवानी समेत कई जिलों में हल्की बारिश और तेज हवा चल सकती है।
आज विधानसभा में गूंजेगा मुआवजे का मुद्दा :भुक्कल
झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने रविवार को साल्हावास के कई गांव का दौरा कर क्षतिग्रस्त फसलों का मुआयना किया। किसान और सरपंचों से बात की। उन्होंने पीड़ित किसानों से कहा कि वे सोमवार को विधानसभा में ये मुद्दा उठाएंगी।
25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार: सुरजेवाला
कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि हरियाणा में पिछले तीन दिनों में हिसार, नारनौल, दादरी जिलों में हुई ओलावृष्टि और कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, अंबाला व लगभग सभी अन्य जिलों में बारिश व तेज आंधी से गेहूं, सरसों, सब्जियों और अन्य फसलों में भारी नुकसान हुआ है। सरकार तुरंत विशेष गिरदावरी कराए और 25 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे