Haryana News

Aaj Ka Mousam: हरियाणा में अगले दो दिन इन जगह होगी जबरदस्त बारिश, जाने मौसम का हाल

 | 
Aaj Ka Mousam: हरियाणा में अगले दो दिन इन जगह होगी जबरदस्त बारिश, जाने मौसम का हाल 
Haryana: पिछले चार दिनों से मौसम में अदला-बदली का दौर जारी है। सोमवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे। सोमवार को पूरे दिन आसमान में काले बादल छाने से मौसम ठंडा महसूस होने लगा। लगातार बदलते मौसम की वजह से अधिकतम में आधा डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सोमवार को अधिकतम 32.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री पर रहा। बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग ने 15 से 18 सितंबर तक हरियाणा के कई जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था। दो दिन जिले में कभी तेज बारिश तो कभी बूंदाबांदी देखने को मिली थी। रविवार को भी कुछ जगह सुबह और शाम के वक्त हल्की बूंदाबांदी हुई थी। सोमवार सुबह से ही मौसम फिर से बदला हुआ है। तेज हवाएं चली और आसमान में घने बादल छाए रहे।


22 से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 19 से 21 सितंबर तक बारिश पर ब्रेक रहेगा, लेकिन 22 सितंबर से फिर बारिश के आसार बनेंगे। हालांकि जगह-जगह हो रही बारिश से परेशानी भी बढ़ी। दक्षिणी हरियाणा में इस वक्त बाजरे की कटाई होती है। कुछ दिन पहले हुई बारिश की वजह से फसल को मामूली नुकसान जरूर हुआ था, लेकिन अब ज्यादातर इलाकों में बाजरे की कटाई हो चुकी है। किसानों को अब फसल की खरीद शुरू होने का इंतजार है।

सूखा निकल गया पूरा अगस्त
इस बार बरसात के मौसम में रेवाड़ी जिले में औसत से ज्यादा बारिश हुई है। पूरे जुलाई माह में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई थी। हालांकि अगस्त माह शुरू होने के बाद मानसून सुस्त पड़ गया और एक-दो बार बूंदाबांदी को छोड़कर पूरा माह सूखा ही निकल गया, लेकिन सितंबर के शुरू होने के बाद से ही लगातार मौसम बदल रहा है।
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात, दक्षिण पश्चिम राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

पंजाब, दक्षिणी राजस्थान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, सिक्किम, मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश संभव है।