MANDI BHAV : किसानो के लिए खुशखबरी, सरसों के रेट में आई तेजी, फटाफट चेक करे आज का लेटेस्ट रेट...

MANDI BHAV : किसान साथियो जयपुर में सरसों 5875 के भाव पर जाकर जम गए हैं। ना ही इसमें कोई तेजी बन रही है और ना ही मंदी। किसानों से लेकर व्यापारियों में असमंजस बना हुआ है कि अब यहां से आगे भाव किस तरफ मुड़ेंगे । इसीलिए स्टॉकिस्ट भी वेट एंड वाच की स्थिति में चले गए हैं। साथियो चूंकि भाव किसी भी तरह का ट्रेंड नहीं दिखा रहे हैं ऐसी परिस्थिति में हमारे लिए भी बाजार की चाल को समझना मुश्किल होता जा रहा है। बहरहाल बाजार में तेल तिलहन को लेकर कुछ खबरें चल रहीं हैं जिनका जानना आपके लिए जरूरी है। आज की रिपोर्ट में हम सरसों और तेल तिलहन की सभी खबरों को जानेंगे।
8 साल में सबसे कमजोर मॉनसून
मौसम विभाग के दो अधिकारियों ने सोमवार को रॉयटर्स को बताया कि भारत में इस साल आठ वर्षों में सबसे कम मानसूनी बारिश रहने के आसार हैं। अल नीनो मौसम पैटर्न के कारण अगस्त में कम बारिश को देखने के बाद सितंबर में भी बारिश के कमजोर रहने के आसार हैं। तिलहन फ़सल के हिसाब से देखें तो मध्यप्रदेश, राजस्थान, MP और महाराष्ट्र में सोयाबीन की अगेती फ़सल में दाने भरने शुरू हो गए हैं। फ़सल को इस समय बारिश की सख्त जरूरत है। अगर समय पर बारिश नहीं हुई तो सोयाबीन का उत्पादन प्रभावित हो सकता है। जिससे सरसों के भाव में सुधार की गुंजाईश को नकारा नहीं जा सकता।
ताजा मार्केट अपडेट
पिछले 5 दिन से बाजार में सरसों के भाव टस से मस नहीं हुए हैं। मंगलवार को भी तेल मिलों की सीमित मांग बनी रहने से घरेलू बाजार में सरसों की कीमतें स्थिर बनी रही। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 5875 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर टिके रहे। भरतपुर में भी सरसों के भाव में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ और भाव 5500 रुपये प्रति क्विंटल के रहे। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों का रेट 5650 और खेरली मंडी में 5570 के आसपास बना रहा। जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी की कीमतें पांच रुपये कमजोर होकर 1,093 रुपये प्रति 10 किलो के स्तर पर आ गई, जबकि एक्सपेलर की कीमतें छह रुपये कमजोर होकर दाम 1,083 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। इस दौरान सरसों खल के दाम 5 रुपये कमजोर होकर भाव 2820 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। सरसों की दैनिक आवक में मामूली घटोतरी हुई और यह घटकर 4.35 लाख बोरियों की हुई ।
प्लांटों पर क्या रहे भाव
बाजार की दिशा साफ़ ना होने के कारण ब्रांडेड तेल मिलों ने भी सरसों के खरीद भाव में मामूली कटौती की। सलोनी प्लान्ट ने सरसों के भाव 25 रुपये कमजोर किए। सलोनी प्लान्ट पर सरसों के अंतिम भाव 6350 के रिपोर्ट किए गए हैं। अन्य ब्रांडेड तेल प्लांटों में गोयल कोटा पर सरसों का रेट 5800 का रहा जबकि आगरा में BP और शारदा प्लान्ट पर सरसों का रेट 6075 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा ।
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के भाव को देखें तो यहां भी स्थिरता ही देखने को मिली है। राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का रेट 5260, रावतसर मंडी में सरसों का भाव 5200, संगरिया मंडी में सरसों का भाव 5383, गजसिंहपुर मंडी में सरसों का रेट 5284, गोलूवाला मंडी में सरसों का रेट 5242, श्री विजयनगर मंडी में सरसों टोप भाव 5225, रायसिंहनगर में सरसों का रेट 5452, बीकानेर मंडी में सरसों का भाव 5200, देवली मंडी में सरसों का भाव 5660, श्री गंगानगर मंडी में सरसों टोप भाव 5345, रावला मंडी में सरसों का रेट 5470 और अनूपगढ़ मंडी में सरसों का टॉप भाव 5355 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा ।हरियाणा की मंदी योको बात करें तो चरखी दादरी में सरसों का रेट 5500, गोहाना मंडी सरसों बोली भाव ₹ 5072, सिवानी मंडी सरसों भाव ₹ 5450, बरवाला मंडी सरसों भाव ₹ 5325, हिसार मंडी सरसों भाव ₹ 5500, आदमपुर मंडी में सरसों भाव ₹ 5251 लैब 40.31, भुना मंडी, सरसों भाव ₹ 4900 नान कंडीशन, जींद मंडी में सरसों भाव ₹ 5305, ऐलनाबाद मंडी में सरसों भाव ₹ 5288, कालांवाली मंडी में सरसों भाव ₹ 5000 और सिरसा मंडी में सरसों का रेट 5350 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा।
विदेशी बाजारों में क्या क्या हुआ
लगातार दूसरे दिन विदेशी बाजारों में खाद्वय तेलों में मिलाजुला रुख रहा, एक तरफ जहां मलेशिया में पाम तेल के दाम करीब 0.5% तेज हुए, वहीँ दूसरी तरफ शिकागो में सोया तेल की कीमतें नरम हुई । मलेशिया में स्थानीय मुद्रा कमजोर होने के कारण मंगलवार को मलेशियाई एक्सचेंज में पाम तेल की कीमतें मजबूत होकर बंद हुईं। हालांकि, उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ ही अन्य खाद्वय तेलों के दाम कमजोर होने से तेजी सीमित रही। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर नवंबर महीने की डिलीवरी के वायदा अनुबंध में पाम तेल की कीमतें 20 रिंगिट यानी 0.51 % तेज होकर भाव 3,930 रिंगिट प्रति टन हो गए। लेकिन इस दौरान चीन के डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 0.9 % कमजोर हुआ, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध भी 0.5 % घट गया। शिकागो में सोया तेल के दाम भी 0.3 % कमजोर हो गए।
सरसों की आवक
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक घटकर मंगलवार को 4.35 लाख बोरियों की ही हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में आवक 4.75 लाख बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 2.25 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 55 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 45 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 20 हजार बोरी तथा गुजरात में 15 हजार बोरी, एवं अन्य राज्यों की मंडियों में 75 हजार बोरियों की आवक हुई।
सरसों में अब क्या है रूझान
किसान साथियो मंडी भाव टुडे पर हम कई दिन से बता रहे हैं कि सरसों के भाव में कमजोरी नहीं है। हालांकि सच ये भी है कि सरसों में अभी तक मजबूती भी नहीं बन पायी है। जिस तरह से भारत और दुनिया के अन्य देशों में बारिश की कमी हो रही है इसे और भारतीय बाजारों की त्योहारी मांग को देखते हुए सरसों में मजबूती का सेंटीमेंट अभी भी बना हुआ है। आज नहीं तो कल सरसों 6000 के भाव को तोड़कर उपर निकलनी ही है। बस इसके लिए इंतजार लंबा होता जा रहा है। अगले साल चुनाव होने हैं बस यही एक ऐसा कारण है जो कि सरसों के भाव पर लगाम लगा सकता है। लेकिन फंडामेंटल को देखें तो ऐसा नहीं लगता कि सरकार अब ज्यादा कुछ कर पाएगी। सरकार से जितना कुछ बन पा रहा था वह सारे जतन पहले ही कर चुकी है। अगर आपके पास सरसों रखी हुई है तो आपको थोड़ा सा और इंतजार करना चाहिए। व्यापार अपने विवेक से ही करें
WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें https://chat.whatsapp.com/GsMmfdjJ5JTHIwEfMBNL77