Haryana News

IMD Mausam: देश के इन राज्यों में एक बार फिर बदल रहा है मौसम, जानिए IMD का लेटेस्ट अपडेट

 | 
IMD Mausam: देश के इन राज्यों में एक बार फिर बदल रहा है मौसम, जानिए IMD का लेटेस्ट अपडेट

IMD Mausam: उत्तर भारत के राज्यों में एक बार फिर मौसम बदल रहा है. उत्तर भारत के राज्यों को अब बारिश से राहत मिल रही है. हालांकि, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. यहां पढ़ें मौसम पर क्या है IMD का लेटेस्ट अपडेट.

Weather Forecast, IMD Updates: उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों को बारिश से राहत मिल गई है. मौसम विभाग की मानें तो आज से अगले पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, 02 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसका असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में देखने को मिलेगा. इस कारण से हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में बारिश या बर्फबारी देखने को मिलेगी. 


कब से होगी बर्फबारी
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर, 02 से 04 फरवरी तक नजर आएगा. इस दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है तो कुछ इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में तापमान में 02 फरवरी तक कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 

हिमाचल प्रदेश के मौसम का हाल
अगर आज के मौसम की बात करें तो मनाली में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री और अधिकतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, कल यानी 1 फरवरी को मनाली में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री और अधिकतम तापमान 11 डिग्री ही रहेगा. वहीं, कल मनाली में आसमान साफ रहने की उम्मीद. स्पीती की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान -10 डिग्री और अधिकतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया. कल यानी 1 फरवरी को न्यूनतम तापमान -9 और अधिकतम तापमान 5 डिग्री रहेगा. कल स्पीती में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. 02 फरवरी को स्पीती में बर्फबारी हो सकती है. 


कोहरे पर क्या है अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 01 फरवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा देखने को मिल सकता है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कल न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रह सकता है. इसी के साथ, दिल्ली में कल दिन के वक्त तेज हवाएं परेशान कर सकती हैं. 

बारिश पर क्या है अपडेट? 
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है, वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम में हल्की बारिश हो सकती है. अगर पहाड़ों की बात करें तो अगले 24 घंटे के दौरान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है.

बिहार में कोहरा और बादलों का डेरा
मौसम विभाग की मानें तो बिहार के पटना में कल यानी 1 फरवरी को सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, दिनभर आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. गया की बात करें तो यहां भी सुबह के वक्त कोहरा रहेगा और आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है. 


तापमान पर क्या है अपडेट? 
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत में 02 फरवरी तक तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं, इसके बाद अगले तीन दिनों तक तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़त दर्ज की जा सकती है. वहीं, कल के बाद ईस्ट भारत में तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है. वहीं, कल उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है.