Haryana Weather Report Today: मौसम में बदलाव से कहीं चली धूल भरी आंधी तो कहीं हुई बूंदाबांदी, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

तपिश भरी गर्मी झेल रहे दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली में अभी दो दिन तपिश भरी गर्मी पड़ेगी। मंगलवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। इसके चलते बुधवार और गुरुवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है। राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हिसार
कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों व उत्तरी राजस्थान पर कम दबाव का क्षेत्र बना है। कहीं कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रविवार को प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिला। इस दौरान कहीं धूल भरी आंधी चली तो कहीं हल्की बारिश हुई। इसके अलावा बाकी क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो 16 मई से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा इसके असर से 18 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी राजस्थान और दक्षिणी हरियाणा के हिस्सों पर एक चक्रवात बना हुआ है। इसके असर से वजह से प्रदेश के हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक व रेवाड़ी जिले में दोपहर बाद बादलवाही देखने को मिली।
इस दौरान जिला भिवानी के लोहारू, बाढड़ा, जुई व सिवानी और जिला महेंद्रगढ़ में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली और गरज चमक के साथ हल्की बारिश की गतिविधियों को भी दर्ज किया गया। रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 38.0 से 42.0 और न्यूनतम तापमान 22.0 से 28.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ 16 मई को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से आने वाले 3-4 दिनों के दौरान हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश की गतिविधियों की संभावना बन रही है। इस दौरान तेज़ गति से हवाएं चलने और गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना रहेगी। भारतीय मौसम विभाग ने इस दौरान येलो अलर्ट जारी कर दिया है। 18 मई से एक बार फिर से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी और भीषण गर्मी पड़ेगी। मई के अंत में नौतपा शुरू होगा और रिकाॅर्ड तोड़ गर्मी की संभावना है।
मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सतह पर तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है। अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 16 मई को दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार सुबह से ही तेज चमकदार धूप निकली। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी और तेज हो गई। इसके चलते अधिकतम तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है। दिल्ली का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स क्षेत्र सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री रहा।
राजधानी के आठ इलाकों की हवा बेहद खराब
राजधानी के आठ इलाकों की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। इन इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार को 300 अंक के पार चला गया। वातावरण में धूल कणों की मात्रा बढ़ने के चलते दिल्ली के हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। बारिश के समाप्त होने के साथ ही गर्मी के साथ-साथ प्रदूषण में भी इजाफा देखा जा रहा है।