Haryana News

Aaj Ka Mousam: इस साल गर्मी तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड, बारिश की बूंदों के लिए तरसे जांएगे कई राज्य

 | 
Aaj Ka Mousam: इस साल गर्मी तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड, बारिश की बूंदों के लिए तरसे जांएगे कई राज्य
भारतीय मौसम विभाग ने मार्च से मई माह के मौसम पूर्वानुमान को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार इन तीन माह के दौरान हरियाणा में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। साथ ही बारिश भी सामान्य से कम होगी। आईएमडी की मानें तो इस बार मार्च में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में दिन का तापमान सामान्य से 65 प्रतिशत तक ज्यादा रहेगा। वहीं, बारिश भी सामान्य से 65 तक कम होने की आसार है।

4 मार्च से सक्रिय होगा एक और पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर तेज गति से हवाएं चलने और गरज चमक के साथ ओलावृष्टि दर्ज हुई है। गुरुवार रात यह पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल जाएगा, जिसकी वजह से एक बार फिर से 3 मार्च को तापमान में गिरावट दर्ज होगी।


साथ ही साथ 4 मार्च को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 4-5 मार्च को सीमित स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान तापमान में हल्की बढ़त दर्ज होगी। डॉ. चंद्रमोहन के अनुसार हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में 15 मार्च तक मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। इसके बाद एक बार फिर से अरब सागर, पश्चिमी राजस्थान व गुजरात पर प्रति चक्रवात बनने से उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान होने की संभावना है।