Haryana News

Aaj Ka Mousam: लगातार बारिश से किसानों हुए मायूस, अभी मौसम से नहीं मिलेगी राहत, आज यहां ओलावृष्टि-वर्षा के आसार

 | 
Aaj Ka Mousam: लगातार बारिश से किसानों हुए मायूस, अभी मौसम से नहीं मिलेगी राहत, आज यहां ओलावृष्टि-वर्षा के आसार
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार शाम हुई झमाझम बारिश व ठंडी हवा से अधिकतम तापमान 32 से गिरकर 27 डिग्री तक पहुंच गया है। इस कारण सुबह-शाम की ठंड लौट आई है। तापमान में हुई गिरावट ने एक बार फिर से लोगों को गर्म कपड़े निकालने के लिए मजबूर कर दिया है। मौसम का ऐसा मिजाज अभी 25 मार्च तक बना रहेगा। पूरे सप्ताह बादल छाए रहने व 24 मार्च को एक बारिश होने की संभावना है। उसके बाद दिन के तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी।

15 मार्च से शुरू हुए इस बरसाती दौर ने उत्तर व मध्य भारत मे जमकर बारीश दी है। कई जगह ओलावृष्टि कहर बनकर किसानों की मेहनत बर्बाद करने पर तुली है। आज हरियाणा के फतेहाबाद, हिसार व भिवानी जिले को छोड़कर समस्त हरियाणा में भारी बारिश व ओलावृष्टि हुई है। पंजाब के कई इलाकों में भी कही हल्की कही तेज़ बरसात हुई है। लेकिन अभी इस बरसाती दौर इस अंत नहीं हुआ है। पहाड़ी इलाकों पर पहुँचा तगड़ा WD कल उत्तरप्रदेश में बारिश देगा, लेकिन पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश पर से इसकी पकड़ कमजोर होगी।लेकिन एक तगड़ा WD कल शाम से उत्तर भारत की तरफ रुख कर रहा है जो कल शाम से 26 मार्च पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश में दोबारा आंधी-बारीश के साथ ओलावृष्टि लेकर आएगा।इतना कि नही 28 मार्च से नया WD फिर से बारीश लेकर उत्तर भारत के दरवाजे पर आ जाएगा।

कल का मॉसम पूर्वानुमान:

कल जम्मू कश्मीर,लद्दाख व हिमाचल प्रदेश में WD की पकड़ कमजोर होगी। जिसके कारण बिखरी हुई हल्की बारिश की संभावना इन इलाकों में बनी रहेगी। तगड़ी मोसमी कार्यवाही नही होगी।उत्तराखंड में कल WD का जबरदस्त प्रभाव होगा। राज्य के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि औऱ ऊंचे पहाड़ों पर भारी से अति भारी बर्फबारी भी देखी जाएगी।

पंजाब के चंडीगढ़, मोहाली, पटियाला, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, संगरूर में बिखरी हुई हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। कुछ जगह तेज़ बरसात के साथ ओलावृष्टि की भी सम्भावना है। शेष पंजाब के जिलो में मॉसम लगबग साफ व आंषिक बादलवाही वाला बना रहेगा। दोपहर बाद कही-2 हल्की फुल्की बरसाती कार्यवाही हो सकती है।

हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, फरीदाबाद व पलवल जिले में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात बनी रहेगी। कुछ जगह भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।कैथल, जींद, रोहतक़, झज्जर, गुड़गांव, मेवात, दादरी, महेंद्रगढ़, दादरी, भिवानी में हल्की बादलवाही के बीच कही-2 बूंदाबांदी या हल्की बारिश की उम्मीद है।हिसार, फतेहाबाद, सिरसा में मॉसम लगभग साफ व आंशिक बादलवाही वाला रह सकता है। दोपहर बाद कही-2 बूंदाबांदी की भी उम्मीद है।

उत्तरप्रदेश में कल WD पूरे शबाब पर रहेगा। राज्य के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनोर, अमरोहा, हापुड़, मेरठ, गाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, शाहजहांपुर, कन्नौज, बंदायू, संभल, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर, फतेहपुर, फरुखाबाद जिले में कई जगह हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होगी।

मथुरा, अलीगढ़, आगरा, मैनिपुरी, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, औरैया, हमीरपुर, ललितपुर, झाँसी, महोबा, चित्रकूट, बाँदा, कोशाम्बी, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, चन्दौली, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, देवरिया, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर जिले में बादलवाही के बीच बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात की सम्भावना है। कुछ जगह तेज़ बरसात व ओलावृष्टि भी हो सकती है।

राजस्थान के झुंझुनूं, अलवर, सीकर, जयपुर,बदौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली में दोपहर बाद हल्की बादलवाही के बीच कही-2 बूंदाबांदी या हल्की बारिश की उम्मीद है।

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागोर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तोड़ में भी दोपहर बाद कही-2 हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना है।

शेष राजस्थान के सभी जिलो में मॉसम लगभग साफ व आंशिक बादलवाही वाला रह सकता है। दोपहर बाद छिटपुट जगह हल्के बादल जरूर बनेंगे, जिससे कही-2 ही बूंदाबांदी की भी उम्मीद है।

मध्यप्रदेश के चंबल, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन,इंदौर, निमाड़ व नर्मदापुरम संभाग के जिलो में लगभग साफ व आंशिक बादलवाही वाला रहेगा। दोपहर बाद फिर से बादल बनने की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके कारण बिखरी हुई हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना इन इलाकों में कल भी रहेगी।

सागर, रीवा, शहडोल व जबलपुर संभाग के जिलो में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात कल भी होगी। कुछ जगह तेज़ बरसात के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।

मैदानी इलाकों में आज सुबह 8:30 तक हुई बरसात के आँकड़े:

पंजाब:
पठानकोट 2.4mm
बरनाला 1.5mm
अमृतसर 0.8mm

हरियाणा:
बावल 30.0mm
रेवाड़ी 20.0mm
तावड़ू 20.0mm
बावल 17.0mm
महेंद्रगढ़ 16.5mm
दादरी 10.0mm
धारूहेड़ा 10.0mm
मानेठी 10.0mm
महेंद्रगढ़ Rev 10.0mm
मेवात 2.5mm
रोहतक 1.0mm
पंचकूला 0.5mm

दिल्ली:
आयानगर 39.6mm
पालम 30.4mm
नजफगढ़ 1.5mm
जफरपुर 1.0mm
सफदरजंग 0.8mm
लोधी रोड़ 0.5mm
रिज 0.3mm

राजस्थान:
श्रीमहावीरजी (करौली) 70.0mm
बौंली (सवाई माधोपुर) 40.0mm
परबतसर (नागौर) 40.0mm
रायपुर (पाली ) 40.0mm
टौंक (टोंक) 30.0mm
देवगढ़ (राजसमंद) 20.0mm
बयाना (भरतपुर) 20.0mm
निवाई (टोंक) 20.0mm
चाकसू (जयपुर) 20.0mm
भरतपुर (भरतपुर) 20.0mm
लछमनगढ़ (अलवर) 20.0mm
सांगानेर (जयपुर) 20.0mm
रेलमगरा (राजसमंद) 20.0mm
भैंसरोडगढ़ (चित्तौड़गढ़ ) 20.0mm
ओसियां (जोधपुर) 20.0mm
पाली (पाली) 20.0mm
नावां (नागौर) 20.0mm
लाडनू (नागौर) 20.0mm
मकराना (नागौर) 20.0mm
हिंडोली ( बूंदी) 20.0mm
वनस्थली (टोंक) 11.2mm
जयपुर AWS 11.0mm
नीमकाथाना (सीकर) 10.0mm
दौसा (दौसा) 10.0mm
उनियारा / अलीगढ़ (टोंक) 10.0mm
नदबई (भरतपुर) 10.0mm
श्रीनगर (अजमेर) 10.0mm
सैपऊ (धौलपुर) 10.0mm
गोगुन्दा (उदयपुर) 10.0mm
बहरोड़ ( अलवर) 10.0mm
कपासन ( चित्तौड़गढ़ ) 10.0mm
जयपुर तहसील ( जयपुर ) 10.0mm
चौथ का बरवाडा (सवाई माधोपुर) 10.0mm
बैर (भरतपुर) 10.0mm
नगर (भरतपुर) 10.0mm
छबड़ा (बारां) 10.0mm
चित्तौड़गढ़ (चित्तौड़गढ़ ) 10.0mm
बामनवास (सवाई माधोपुर) 10.0mm
कुम्हेर (भरतपुर) 10.0mm
अराई (अजमेर) 10.0mm
लालसोट (दौसा) 10.0mm
रूपबास (भरतपुर) 10.0mm
थानागाजी (अलवर) 10.0mm
जवाजा (अजमेर) 10.0mm
बेगू (चित्तौडगढ़ ) 10.0mm
महुवा (दौसा) 10.0mm
वल्लभनगर (उदयपुर) 10.0mm
मंडाना (कोटा) 10.0mm
कठूमर (अलवर) 10.0mm
डीग (भरतपुर) 10.0mm
जसवंतपुरा (जालौर) 10.0mm
रानीवाड़ा (जालौर) 10.0mm
सुजानगढ़ (चूरू) 10.0mm
आहोर (जालौर) 10.0mm
डीडवाना (नागौर) 10.0mm
जोधपुर (जोधपुर) 10.0mm
रतनगढ़ (चूरू) 10.0mm
जोधपुर 8.0mm
कुंभलगढ़ 8.0mm
अजमेर 7.0mm
जयपुर सिटी 6.2mm
जयपुर AP 6.0mm
पाली 6.0mm
भीलवाड़ा 6.0mm
करौली 6.0mm
चूरू Aws 6.0mm
चूरू 5.0mm
चित्तौड़ 5.0mm
कोटा 4.0mm
जयपुर Aws 4.0mm
उदयपुर 2.0mm
बूंदी 1.0mm
बीकानेर 0.7mm
जैसलमेर 0.4mm
बाड़मेर 0.2mm

उत्तरप्रदेश:
कैसरगंज, बहराइच 130.0mm
शाहजहांपुर 79mm
बारा, प्रयागराज 70.0mm
वाराणसी BHU 59mm
वाराणसी ICAR 59mm
फतेहपुर 50.0mm
कस्बा ठंडा,रामपुर 40.0mm
प्रयागराज Aws 33.0mm
तिलहार, शाहजहांपुर 30.0mm
मलिहाबाद, लखनऊ 30.0mm
मारिहौ, जौनपुर 30.0mm
भदौही 27.0mm
गुन्नौर, संभल 20.0mm
नवाबगंज, बाराबंकी 20.0mm
करछना, प्रयागराज 20.0mm
मनकपुर, गोंडा 20.0mm
बंदायू 20.0mm
वाराणसी 20.0mm
लखनऊ 18.0mm
हंडिया, प्रयागराज 18.0mm
मोतीपुर 16.0mm
मऊ, चित्रकूट 15.0mm
भरारी, झाँसी 12.0mm
संभल 11.6mm
कानपुर 10.0mm
नियामतपुर 10.0mm
बंदायू 8.2mm
रामपुर 7.1mm
मोहना 7.0mm
बाँदा 7.0mm
गोरखपुर 7.0mm
गोंडा 6.0mm
फिरोजाबाद 5.2mm
महोबा 4.8mm
अयोध्या 4.7mm
प्रतापगढ़ 4.4mm
मिर्जापुर 4.3mm
इटावा 4.0mm
चन्दौली 4.0mm
बाराबंकी 4.0mm
बिलग्राम 4.0mm
सुल्तानपुर 3.7mm
चित्रकूट 3.5mm
पीलीभीत 3.2mm
उन्नाव 3.0mm
झाँसी 3.0mm
हमीरपुर 2.0mm
गाजीपुर 2.0mm
सोनभद्र 2.0mm
सीतापुर 1.7mm
फतेहपुर 1.5mm
फरुखाबाद 1.4mm
कुशीनगर 1.0mm
मैनिपुरी 0.7mm
बहराइच 0.6mm
अमेठी 0.4mm
फुरसतगंज 0.2mm