Haryana News

Wheat Best Variety: गेहू की ये 3 किस्मे किसानो की आय को बढ़ा देगी 4 गुना, पैदावार में है सबसे आगे, जानिए इनके बारे में

 | 
Wheat Best Variety: गेहू की ये 3 किस्मे किसानो की आय को बढ़ा देगी 4 गुना, पैदावार में है सबसे आगे, जानिए इनके बारे में

Wheat Best Variety: गेहू की ये 3 किस्मे किसानो की आय को बढ़ा देगी 4 गुना, पैदावार में है सबसे आगे, जानिए इनके बारे में, भारतीय गेंहू एवं जौ अनुसंधान केंद्र ने तैयार की 3 नई DBW 296, DBW 332, DBW 327 किस्में, जानें इनकी खेती के बारे में।

किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार दोनों योजना भी चला रही है। इस वर्ष अक्टूबर 2022 में खरीफ सीजन की कटाई लगभग समाप्त हो चुकी है। जिसके बाद किसान को सर्दियों में यानी रबी सीजन में गेंहू व चना की बंपर पैदावार के लिए उन्नत बीज चुनना आवश्यक होता है। इससे निश्चित तौर पर किसानों की आय में वृद्धि होगी।


किसानों की आय में इजाफा करने की दिशा में ‘भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान’ की तरफ से गेहूं की तीन नई किस्में विकसित की गई हैं। गेहूं की ये किस्में अन्य किस्मों की तुलना में अर्थ के दृष्टिकोण से उपयोगी मानी जा रही है। गेहूं की ये किस्में किसान भाइयों को अच्छा मुनाफा अर्जित करने में उपयोगी रहेंगी।

Wheat Best Variety: गेहू की ये 3 किस्मे किसानो की आय को बढ़ा देगी 4 गुना, पैदावार में है सबसे आगे, जानिए इनके बारे में

डीबीडब्ल्यू 296 (DBW-296) गेहू की यह किस्म अधिकतर बिस्कुट बनाने में उपयोगी होती है आइये जानते है इसकी खेती और पैदावार के बारे में (DBW 296 (DBW-296) This variety of wheat is mostly useful in making biscuits, let’s know about its cultivation and production)
 

Wheat Best Variety: गेहू की ये 3 किस्मे किसानो की आय को बढ़ा देगी 4 गुना, पैदावार में है सबसे आगे, जानिए इनके बारे में


गेहूं की यह किस्म बिस्किट बनाने के लिहाज से काफी उपयोगी मानी जा रही है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें गर्मी को सहन करने की असीम क्षमता है। किसान साथी इसकी खेती कर अच्छा मुनाफा आर्जित कर सकते हैं। बाजार में सदैव इसकी मांग रहती है। इसका औसत उत्पादन प्रति हैक्टेयर 56.1 क्विटल से 83.3 क्विटल तक है।