Haryana News

Weather: फिर बदलेगा मौसम, IMD ने जताई गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना

 | 
Weather: फिर बदलेगा मौसम, IMD ने जताई गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना

Weather Forecast Update LIVE Today: दिल्ली में दिन में सामान्यत: बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों जोरदार बारिश होने के बाद अब भी मॉनसून की सक्रियता बरकरार है और प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कम दबाव क्षेत्र के चलते ओडिशा में अगले तीन दिन में भारी बारिश की चेतावनी दी है. राजस्‍थान में मानसूनी बारिश की गतिविधियों मे कमी आने का अनुमान है. जानें एमपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल


बिहार का मौसम
बिहार में लगातार पिछले कुछ दिनों से मौसम सक्रिय है. प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार कुछ दिनों से बारिश भी हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.


झारखंड में होगी भारी बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार 20 सितंबर को झारखंड के पश्चिमी (पलामू प्रमंडल) तथा मध्य भाग (राजधानी और आसपास) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 19 को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. ऐसा बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने के कारण हो रहा है. इससे एक निम्न दबाव बन रहा है. इसका असर झारखंड के कुछ हिस्सों में होगा. राज्य में 24 सितंबर तक कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.


यूपी में अगले दो दिन तक बारिश होने का अनुमान
उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों जोरदार बारिश होने के बाद अब भी मॉनसून की सक्रियता बरकरार है और अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर फिर बारिश होने का अनुमान है. इसी के साथ राज्य में एक बार फिर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

ओडिशा में अगले तीन दिन में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने कम दबाव क्षेत्र के चलते ओडिशा में अगले तीन दिन में भारी बारिश की चेतावनी दी है. कम दबाव का क्षेत्र शीघ्र निर्मित होने का अंदेशा है. बताया जा रहा है कि उत्तर तथा मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात परिसंचरण शनिवार को बना हुआ था और इसके प्रभाव से मंगलवार तक समुद्र के उत्तर पश्चिमी हिस्से पर कम दबाव का क्षेत्र निर्मित होगा. मौसम विभाग ने पुरी, कालाहांडी, कंधमाल और गंजाम में कुछ स्थानों पर सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.


दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.