Haryana News

Weather Updates: दिल्ली-NCR में बारिश, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम; IMD ने जारी किया अलर्ट

 | 
Weather Updates: दिल्ली-NCR में बारिश, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम; IMD ने जारी किया अलर्ट

Aaj Ka Mausam: गुरुवार की तरह शुक्रवार सुबह भी दिल्ली एनसीआर वालों की सुबह तेज बारिश के साथ हुई. बारिश के चलते नोएडा में आज स्कूल बंद हैं.

देश की राजधानी नई दिल्ली और एनसीआर के अन्य हिस्सों में परसों शाम से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर जारी है. आज सुबह दिल्ली एनसीआर में रहने वालों के दिन की शुरुआत एकबार तेज बारिश के साथ हुई. मौसम विभाग ने आज भी राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को भी दिल्ली वालों के दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई थी. गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में पूरे दिन बादल झूमकर बरसे थे, जिस वजह से बहुत सारे इलाकों से जलभराव की समस्या को रिपोर्ट किया गया था. इसके अलावा गुरुवार को पूरे दिन दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में लंबा जाम नजर आया.

नोएडा में स्कूल बंद
राजधानी नई दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रशासन ने आज आठवीं क्लास तक के स्कूल बंद रखने का ऐलान किया हुआ है. जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि मौसम विभाग ने क्षेत्र में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद जिलाधिकारी सुहास एल. वाई ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया. गुरुवार रात जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार धर्मवीर सिंह ने कहा कि 23 सितंबर को जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.


गुरुग्राम में WFH की सलाह
हरियाणा के गुरुग्राम में भी भारी बारिश के चलते 8वीं कक्षा तक स्कूलों को बंद किया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम जिला प्रशासन ने कॉरपोरेट्स को आज वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है. यहां आज सुबह कई जगहों से जलभराव की खबरें आई हैं. गुरुवार को गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में पानी भर गया जिससे सड़कों पर जाम लग गया. पुलिस कर्मी जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करते दिखाई दिए.


सड़क पर तैनात किए गए हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी
गुरुवार सुबह बारिश शुरू होने के बाद से ही एक हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को शहर भर में तैनात किया गया था. आज भी सुबह से शुरू हुई बारिश के पुलिसकर्मियों को सड़क पर यातायात व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किया जा सकता है. गुरुग्राम जिला प्रशासन के मुताबिक, शहर में गुरुवार को 54 मिमी बारिश दर्ज की गई है जबकि वज़ीराबाद में 60 मिमी वर्षा हुई है. शाम पांच बजे तक मानेसर में 50 मिमी, सोहना में 43 मिमी, हरसर में 54 मिमी, बादशाहपुर में 30 मिमी, पटौदी में 20 मिमी और फर्रुखनगर में 29 मिमी बारिश दर्ज की गई.