Haryana News

Weather Updates 18 October: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग अलर्ट किया जारी, इन राज्यों में हो सकती भारी बारिश

 | 
Weather Updates 18 October: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग अलर्ट किया जारी, इन राज्यों में हो सकती भारी बारिश

Weather Updates 18 October: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में आज (18 अक्टूबर) बारिश की संभावना जताई है और अलर्ट (IMD Alert for Rain) जारी किया है. इसके साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) भी शुरू हो गई है.

Weather Forecast Today Update: देशभर से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा कई राज्यों में आज (18 अक्टूबर) भारी बारिश की संभावना जताई है और अलर्ट (IMD Alert for Rain) जारी किया है. इसके अलावा पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) शुरू हो गई है, जिसकी वजह से ऊंचाई वाले इलाकों में पारा तेजी से लुढ़कने लगा है. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से देश में अन्य हिस्सों में मौसम ठंडा (Winter) होने लगा है.

बंगाल की खाड़ी में बन रहा दबाव का केंद्र

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर निचले क्षोभमंडल में दबाव का केंद्र बन रहा है और इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ की भी स्थिति बन रही है. अरब सागर में भी कर्नाटक और कोंकण तट के पास निचले क्षोभमंडल में एक नया चक्रवात का दबाव केंद्र बनता दिख रहा है. इस वजह से देश के कई राज्यों में अगले हफ्ते में बारिश होने की आशंका है. 

इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश

मौसम विभाग (Mausam Vibhag) ने आज (18 अक्टूबर) तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार में बारिश की आशंका जताई है. स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार, आज (18 अक्टूबर) केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों मे बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, विदर्भ, मणिपुर और मिजोरम के इलाकों में भी बारिश हो सकती है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है.