Haryana News

Weather Update: हरियाणा सहित इन राज्यों में 5 दिनों तक Heavy Dense Fog का ऑरेंज अलर्ट, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

 | 
Weather Update: हरियाणा सहित इन राज्यों में 5 दिनों तक Heavy Dense Fog का ऑरेंज अलर्ट, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फ़बारी के चलते शीत लहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ठंडी हवाओं ने लोगों की कंपकंपी छुड़ानी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि आने वाले 2 दिन हरियाणा सहित दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे (Fog) की चादर में लिपटा रहेगा। कोहरे की वजह से रेल-सड़क के ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है और एक्सिडेंट की घटनाएं बढ़ गई हैं। घने कोहरे के कारण यूपी में रात में चलने वाली बसों के संचालन पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं ट्रेनों की स्पीड भी कम कर दी गई है।  

बता दें कि कोहरे की वजह से चंडीगढ़, वाराणसी और लखनऊ में 3 उड़ानें डायवर्ट कर दी गई। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल जबरदस्त कोहरा (Fog) पड़ने वाला है।  इसकी वजह से विजिबिलिटी  लेवल कम हो जाएगा और थोड़ी दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं देगा।  इस दौरान रात में न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस तापमान बना रहेगा. 22-23 दिसंबर पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है। 

एक प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश तक भारत गंगा के मैदानी इलाकों में घने कोहरे (Fog) की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। तटीय तमिलनाडु में भी एक-दो स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। केरल, लक्षद्वीप, असम और अरुणाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।