Haryana News

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में होगी बारिश, जानें अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

 | 
Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में होगी बारिश, जानें अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast LIVE Update Today: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 एवं 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सितंबर के पहले सप्ताह में वापसी के चरण में प्रवेश करने की संभावना है, जो सामान्य तिथि से लगभग एक पखवाड़ा पहले होगा. झारखंड के कुछ जिलों में हल्‍की बारिश की संभावना है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल


दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को आसमान में बादल छाये रहे और अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि आज न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रहा, जो इस मौसम में पहली बार यह सामान्य रहा. आईएमडी ने कहा कि रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है तथा अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 एवं 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.


ओडिशा में भारी बारिश के आसार
ओडिशा में महानदी और सुवर्णरेखा नदी घाटियों में आयी बाढ़ की मार के बाद मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश के आसार जताए हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में कहा कि ओडिशा में भारी बारिश की आशंका है.


29 अगस्त को दिल्ली में होगी बारिश
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर' ने बताया कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने के आसार हैं. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि 28 अगस्त को नोएडा में ट्विन टावर को ढहाए जाने के समय उत्तर-पश्चिम से हवाएं चलेंगी. यह दिल्ली के लिए एक खतरा होगा.