Weather News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें यूपी से दिल्ली तक के मौसम का हाल; आज कहां-कहां होगी बारिश

Weather Update: आज दिल्ली में मौसम साफ रहने के आसार हैं. वहीं, पश्चिम के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु, कर्नाटक, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होगी. यहां पढ़िए आज के मौसम पर ताजा अपडेट.
Weather Update: उत्तर भारत में मौसम शुष्क बना हुआ है. दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में धूप खिल रही है. वहीं, कर्नाटक, केरल समेत पश्चिम के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. साथ ही, मौसम विभाग ने ओडिशा में चक्रवात का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 21 अक्टूबर को उत्तरी अंडमान सागर, दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के आस-पास के क्षेत्रों के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और 22 तारीख तक इसके गहरे दबाव में तब्दील होने की संभावना है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में आज, 21 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा. वहीं, आज आसमान साफ रहने के आसार भी हैं. मौसम विभाग की मानें तो दिवाली तक दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास बना रहेगा.
दिल्ली में जैसे-जैसे दिवाली और सर्दियों का मौसम पास आ रहा है, वैसे-वैसे प्रदूषण का खतरा भी बढ़ रहा है. कल रात 9 बजे के करीब दिल्ली में AQI 380 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. वहीं, गाजियाबाद में AQI 276 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा. दिल्ली-एनसीआर की तरह ही यूपी के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा में कल प्रदूषण का स्तर काफी खराब दर्ज किया गया था.