Weather Forecast: गलन भरी ठंड और कोहरे से कांपे लोग, इन शहरों में आज से बदल गई स्कूलों की टाइमिंग; आप भी जानें अपने शहर का हाल

सर्दी अब अपने पीक पर पहुंचने लगी है. गलन भरी ठंड और कोहरे ने अब मौसम को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया है. इसे देखते हुए कई शहरों में स्कूलों के टाइम बदल दिए गए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अभी कोई ताजा पश्चिमी विक्षोभ नहीं आ रहा, इसलिए कोहरे से फिलहाल निजात मिलने की संभावना नहीं है. ऐसे में आप घर से बाहर निकलें तो ठंड (Winter) और कोहरे से बचने का इंतजाम जरूर कर लें.
रोडवेज बसों पर लिया गया ये फैसला
ठंड-कोहरे (Winter) से बढ़ रही दु्र्घटनाओं को देखते हुए सरकार ने रोडवेज बसों को लेकर भी बड़ा फैसला किया है. प्रदेश के परिवहन मंत्री के अनुसार, रोडवेज अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए वे रात में बसें चलाने के बारे में अपने विवेक से फैसला लें. अगर उन्हें लगे कि रात में बस चलाने से एक्सिडेंट का खतरा हो सकता तो वे बस सर्विस को स्थगित कर सकते हैं.
जान लें अब कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (Weather Forecast) के मुताबिक आज भी दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा में घना कोहरा रह सकता है. गलन भरी ठंड की वजह से रात में न्यूनतम तापमान भी बहुत घट गया है. जहां पर न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिन में भी तापमान में लगातार कमी हो रही है, जिसके चलते अब लोगों को तेज सर्दी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी इस भीषण ठंड से राहत की कोई संभावना नहीं है. लिहाजा ठंड से बचाव करना ही सर्दी से निपटने का बेहतर तरीका होगा.