Haryana News

Weather Alert: अगले तीन दिन में हरियाणा समेत इन 10 राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, यहां सर्दी ढाएगी सितम

 | 
Weather Alert: अगले तीन दिन में हरियाणा समेत इन 10 राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, यहां सर्दी ढाएगी सितम

नई दिल्लीः भारत में इन दिनों लगातार मौसम का मिजाज करवट बदलता जा रहा है, जिससे कहीं तापमान में गिरावट तो कहीं बारिश देखने को मिल रही है। उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में कई इलाकों बर्फ की चादर से ढक गए हैं। पेड़ पौधों की टहनियों पर बर्फ ही नजर आ रही है। इतना ही नहीं जगह तो नाले और तालाब में जम गए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण के साथ-साथ घना कोहरा लोगों की आफत बना हुई है। कोहरे के चलते राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में दिन में बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान में बड़ा बदलाव दर्ज किया गया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने दे बर्फबारी के साथ कई इलाकों में गजर और बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

यहां सर्दी ढाएगी सितम
आईएमडी के मुताबिक, पर्वतों पर हो रही बर्फबारी के कारण हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात में शीतलहर और कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। सर्द हवा के दक्षिण की ओर बढ़ने के कारण कई क्षेत्रों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में भी तेजी से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।


इन इलाकों में होगी गरज के साथ मूसलाधार बारिश
आईएमडी के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बिजली गिरने के साथ बारिश की उम्मीद जताई है। सुबह के समय पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के आसपास बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है।

इतना ही नहीं तमिलनाडु, पांडिचेरी, कराईकल, लक्ष्यदीप सहित अंडमान निकोबार में गरज चमक के साथ गरज के साथ झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में आंध्र प्रदेश केरल में भी बारिश देखने को मिल सकी है। इन इलाकों में अगले तीन दिन मौसम खराब रहने की संभावना बनी रहने की आशंका जताई गई है।