Haryana News

मौसम में होने वाला है बड़ा उलटफेर, दिल्ली-एनसीआर के इलाकों पर कैसा होगा असर, IMD का ताजा अपडेट

 | 
मौसम में होने वाला है बड़ा उलटफेर, दिल्ली-एनसीआर के इलाकों पर कैसा होगा असर, IMD का ताजा अपडेट

राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा। नतीजतन कुछ इलाकों में दृश्यता घटकर महज 50 मीटर रह गई। इससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने कहा कि दिल्ली, यूपी, पंजाब और राजस्थान में शीतलहर की स्थितियां बनी हुई हैं। घना कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम है। अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम यूपी में तेज शीतलहर का प्रकोप रहेगा। हालां कि 29 दिसंबर से तापमान में सुधार की संभावना है। दिल्ली में सबसे कम तापमान आया नगर में 4.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 

 

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उत्तर पश्चिम से मैदानों को पार कर आ रही तेज हवाओं के कारण गलन बढ़ी है। सफदरजंग वेधशाला में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 'स्काईमेट वेदर' के मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन संबंधी विभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25 से 26 दिसंबर के दौरान पहाड़ों पर बर्फबारी हुई, जिसके बाद उत्तर-पश्चिम से तेज हवाएं मैदानी इलाकों में बह रही हैं। इसी वजह से गलन बढ़ी है। हालांकि 28 दिसंबर के बाद से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव होगा और शीत लहर खत्म होगी। 

 

वहीं मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने कहा कि भले ही 28 दिसंबर के बाद राहत मिले लेकिन यह लंबी राहत नहीं होगी। 31 दिसंबर से पहली जनवरी तक एकबार फिर शीतलहर की स्थितियां बन जाएंगी। मौसम विभाग पहले ही नए पश्चिमी विक्षोभ को लेकर चेतावनी जारी कर चुका है। विभाग का कहना है कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ों पर फिर से बर्फबारी का दौर शुरू होगा जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। मैदानी इलाकों में गलन बढ़ेगी। बेल्ट में घना से बहुत घना कोहरा छाना शुरू होगा। 


जेनामनी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29 दिसंबर को थोड़ा सुधार नजर आएगा। इससे जम्मू-कश्मीर, लेह और हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी देखने को मिलेगी। यही नहीं इससे 29 दिसंबर को उत्तर पंजाब में हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी। इसके कुछ समय बाद गलन बढ़ने के साथ ही ठंड में इजाफा होगा। मौजूदा वक्त में दक्षिण हरियाणा और पश्चिमी यूपी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक कोहरा का प्रकोप देखा जा सकता है। पंजाब के बठिंडा और राजस्थान के बीकानेर में कोहरे से दृश्यता बेहद कम है।