फर्टिलाइजर बनाने वाली इन 8 कंपनियों का सरकार करेगी निजीकरण, इस लिस्ट में किस-किसका नाम? जानिए

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने सरकारी कंपनियों के विनिवेश प्रक्रिया को तेज कर दिया है. उर्वरक निर्माण में लगी 8 सरकारी कंपनियों के निजीकरण को नीति आयोग की बैठक में हरी झंडी मिल गई है. यह बैठक तीन सप्ताह पहले हुई थी. सीएनबीसी-आवाज़ की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर (RCF), नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (NFL) और फर्टिलाइजर एंड केमिकल त्रावणकोर लिमिटेड (FACT) सहित 8 फर्टिलाइजर कंपनियों के रणनीतिक विनिवेश की सरकार ने पूरी तैयार कर ली है.
सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने बताया कि नई विनिवेश नीति के तहत इन कंपनियों के विनिवेश करने का निर्णय सरकार ने लिया है. सार्वजनिक उद्यम विभाग ने भी इन कंपनियों के विनिवेश की सिफारिश की है. राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर (RCF) में सरकार की 75 प्रतिशत, नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (NFL) करीब 74 प्रतिशत और फर्टिलाइजर एंड केमिकल त्रावणकोर लिमिटेड (FACT) में सरकार की 90 फीसदी हिस्सेदारी है.
इन कंपनियों का होगा निजीकरण
लक्ष्मण रॉय ने कहा कि सरकार ने जिन फर्टिलाइजर कंपनियों की पहचान की है, उनमें RCF, NFL और FACT सहित 8 कंपनियां शामिल हैं. इन तीनों के अलावा मद्रास फर्टिलाइजर्स (Madras Fertilizer), फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन को भी विनिवेश की सूची में शामिल किया गया है. आरसीएफ मुख्यतौर पर यूरिया और कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर बनाती है. एनएफएल नीम कोटेड यूरिया और बायो फर्टिलाइजर का निर्माण करती है.
शेयरों में तेजी
नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (NFL) के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखी जा रही है. इंट्राडे में कंपनी के शेयर एनएसई पर 2.33 फीसदी की तेजी के साथ 52.70 फीसदी पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, फर्टिलाइजर एंड केमिकल त्रावणकोर लिमिटेड (FACT) के शेयरों में आज 5 फीसदी तक चढ़ा और एक बार यह स्टॉक 129.75 रुपये पर पहुंच गया. समाचार लिखे जाने के समय एफएसीटी का शेयर एनएसई पर 3.43 फीसदी के तेजी के साथ 126.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसी तरह राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर (RCF) का शेयर भी आज 3 फीसदी के करीब उछलकर 103.70 रुपये पर पहुंचा गया.