हरियाणा और दिल्ली-NCR को बारिश की फुहारों ने दी तपती गर्मी से राहत, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम

नारनौल :- पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम खुश्क और उमस भरा बना हुआ है. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल केवल 1- 2 स्थान ही ऐसे हैं जहां पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. पश्चिमी हवाओं का पहरा होने की वजह से Temprature में लगातार वृद्धि हो रही है, जिस वजह से गर्मी में भी लगातार वृद्धि हो रही है. मौसम परिवर्तनशील होने की वजह से लोगों को जल्द उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है.
2 जुलाई को दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने डाला घेरा
राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण कलब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जून को दिल्ली NCR में मानसून ने प्रवेश किया था, वहीं 2 जुलाई को पूरे देश को दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने Cover कर लिया था. परिवर्तनशील मौसम का सबसे अधिक प्रभाव MP, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा आदि राज्य में देखने को मिला. फिलहाल मानसूनी टर्फ रेखाओ का हिमालय की तलहटी की तरफ खिसकने की वजह से MP में एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है. जिस वजह से हरियाणा और NCR दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली.
31अगस्त से 3 सितंबर तक बूंदाबांदी की संभावना
बता दे कि 30 August मंगलवार को प्रदेश के रेवाड़ी, भिवानी, झज्जर, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, हिसार, जींद और दिल्ली NCR में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. 31 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक हरियाणा के कुछ हिस्सों में तेज हवाओ के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. मंगलवार को हरियाणा और दिल्ली NCR में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री से 27 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री से 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने से बारिश की संभावना
वहीं 8 से 9 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में Low Pressure Area बनने के कारण उत्तरी मैदानी राज्यों में बारिश आने की संभावना बनी हुई है. मानसून के दौरान July महीने में अधिक और August महीने में सामान्य से कम बारिश देखने को मिली. अगस्त महीने के अंत तक तापमान में तेजी से वृद्धि हुई थी. वहीं एक बार फिर मानसूनी ऋतु के अंतर्गत 30 अगस्त को हरियाणा में सामान्य वर्षा 351.3 मिलीमीटर से कम 325.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.