Haryana News

Rain In Haryana: हरियाणा में आज मौसम लेगा करवट, इन जगह पर भारी बारिश का अलर्ट, देखें मौसम अपडेट

 | 
Rain In Haryana: हरियाणा में आज मौसम लेगा करवट, इन जगह पर भारी बारिश का अलर्ट, देखें मौसम अपडेट

Haryana weather: इन दिनों पूरे देश में मौसम करवट ले रहा है वहीं हरियाणा के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश के अनुमानों के चलते प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानि 16 सितंबर तक कई जिलों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के ज्यादातर जिलों में आने वाले दो दिनों तक बारिश होने की जानकारी दी गई है. इसके चलते दिन व रात के तापमान में हल्की गिरावट की संभावना (Temperature In haryana) जताई गई है।


हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एम एल खीचड़ ने बताया कि मानसून टर्फ सामान्य स्तिथि की तरफ बढ़ रही है. राजस्थान के ऊपर एक साइकलोनिक सरकुलेशन बनने की संभावना है. साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से हवाओं में बदलाव की उम्मीद है.

इन जगहों पर होगी बारिश

आपको बता दें कि उत्तरी जिलों उत्तरी जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र , कैथल, करनाल) में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा दक्षिण व पश्चिमी जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल , फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी) में में कहीं कहीं बूंदाबांदी तो कही बारिश की संभावना है. 16 सितम्बर से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश का भी अलर्ट दिया गया है।


खबरों की माने तो 30 जून को हरियाणा में मानसून (Monsoon In Haryana) की हवाओं ने प्रवेश कर लिया था. इसके बाद लगातार पूरे प्रदेश में अच्छी बरसात हुई थी. हालांकि प्रदेश के कुछ जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है लेकिन कई जिले ऐसे भी हैं जहां सामान्य से 50 प्रतिशत तक ज्यादा बारिश दर की गई.

हालांकि पिछले अगस्त महीने से बारिश बहुत कम हो रही है किसी किसी जिले में थोड़ी बहुत बारिश देखने को मिली है लेकिन अब आने वाले समय में प्रदेश में बारिश होने की संभावना है जिससे प्रदेश के किसानों को जरूर राहत पहुंचेगी।