PM Kisan: पीएम किसान की 12वीं किस्त की तारीक़ का ऐलान, किंतु इन किसानों को नहीं मिलेगी क़िस्त

पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने ई-केवाईसी (E-KYC) पूरी कर ली है. ऐसे में अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करावया है, तो इसे कराने के लिए महज एक हफ्ते बचे हुए हैं. बता दें, सरकार ने ई-केवाईसी की आखिरी डेट (E-KYC Last Date) बढ़ाकर 31 अलस्त कर दी थी, ताकि किसानों को परेशानी नहीं हो. ऐसे में अभी तक जिन लोगों का ई-केवाईसी नहीं होगा, उन्हें सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
ऐसे ऑनलाइन करें ई-केवाईसी अपडेट
1. इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
2. इसके बाद आपको फार्मर कार्नर (Farmer Corner) में ई-केवाईसी पर जाना होगा.
3. ई-केवाईसी पर क्लिक के बाद आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा.
4. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. जिसे आपको लिखकर सबमिट करना होगा. ऐसा करते ही आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
ऑफलाइन ऐसे कराएं ई-केवाईसी
किसान को ई-केवाईसी अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड और मोबाइल के साथ कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा. यहां आपको बॉयोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए केवाईसी की प्रकिया पूरी कर सकते हैं.