Mosam Update: कड़ाके की ठंड का डबल अटैक, बरसात के साथ ओले के भी आसार, इस दिन करवट लेगा मौसम

हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली : इन दोनों राज्यों के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 22, 23, 24 और 25 जनवरी को इन राज्यों के कई इलाकों में बारिश के साथ तेज आंधी और बिजली चमकने का अनुमान लगाया गया है। 22 जनवरी को कई इलाकों में छिटपुट बारिश का अनुमान है। 23 जनवरी को गरज-चमक के साथ कुछ जगहों पर बारिश होने का अनुमान है। 25 जनवरी को ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है।
उत्तर प्रदेश : मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 23, 24 और 25 जनवरी को तेज हवा चलने और बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं। 23 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर बिजली चमकने के साथ-साथ तेज हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है। 24 जनवरी को पश्चिमी यूपी के ज्यादातर इलाकों में का अनुमान है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 24 और 25 जनवरी दोनों ही दिन बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है।
हिमाचल प्रदेश : बर्फबारी और शीतलहर झेल रहे हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 23, 24 और 25 जनवरी को सूबे के कई इलाकों में बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं को झेलना पड़ सकता है। इसके चलते तापमान में भी गिरावट हो सकती है।
उत्तराखंड : मौसम विभाग के अनुसार, 23, 24 और 25 जनवरी को उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है।
पंजाब : मौसम वैज्ञानिकों ने पंजाब को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। यहां 22, 23, 24 और 25 जनवरी को बारिश, तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने का अनुमान लगाया गया है।
राजस्थान : प्रदेश के उत्तरी इलाकों में मौसम विभाग ने 23 और 24 जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में 21 जनवरी को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। 22, 23 और 24 जनवरी को कई इलकों में बरिश और बर्फबारी के आसार हैं। 25 जनवरी को भी घाटी के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं।
कई जगहों पर ओले पड़ने का भी अनुमान
मौसम विभाग ने जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में 23 और 24 जनवरी को ओले भी पड़ने का अनुमान जताया है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 23 और 24 जनवरी को 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है।
जोशीमठ के लिए बड़ा खतरा
आपदा की मार झेल रहे उत्तराखंड के जोशीमठ पर फिर से बड़ा खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार दिन जोशीमठ के लिए बहुत कठिन रहने वाले हैं। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 19 जनवरी से 24 जनवरी के बीच चार दिन (19, 20, 23 और जनवरी) जोशीमठ समेत चमोली, पिथौरागढ़ आदि शहरों में जोरदार बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि इन चार दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के फिर सक्रिय होने से मौसम के पैटर्न में बदलाव की संभावना है।