Monsoon Update: इन राज्यों से जल्द होगी मॉनसून की विदाई, IMD ने दिया अपडेट, जानिए कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast Update Today: दिल्ली में दिन में सामान्यत: बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. झारखंड की राजधानी रांची सहित अन्य राज्यों में बारिश शुरू हो गयी है. उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों जोरदार बारिश होने के बाद अब भी मॉनसून की सक्रियता बरकरार है और प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कम दबाव क्षेत्र के चलते ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी दी है. राजस्थान में मानसूनी बारिश की गतिविधियों मे कमी आने का अनुमान है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
पूर्वी राजस्थान में हो सकती है बारिश
बंगाल की खाड़ी एवं ओडिशा तट पर एक और कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके आगामी 48 घंटों में ओडिशा एवं उत्तरी छत्तीसगढ़ की तरफ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि इस तंत्र के प्रभाव से आगामी चार-पांच दिन पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा एवं उदयपुर संभागों के कुछ भागों में मेघ-गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. (भाषा)
राजस्थान के कई इलाकों से विदा हुआ मानसून
देश में मानसून की विदाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज राजस्थान के कई भागों से दक्षिण पश्चिम मानसून विदा हो गया है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमार है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को कहा कि जोधपुर और बीकानेर के कुछ इलाकों से मानसून की विदाई हो गई है.
अधिकतम तामपान के 33 डिग्री सेल्सियस
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तामपान के 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.
हवा में आर्द्रता का स्तर 93 प्रतिशत
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 93 प्रतिशत दर्ज किया गया. सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक शहर में 6.5 मिमी बारिश हुई.
रांची में बारिश शुरू
झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में तेज बारिश जारी है. आज झारखंड के पश्चिमी (पलामू प्रमंडल) तथा मध्य भाग (राजधानी और आसपास) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आसमान में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान लगाया है.
कुछ देर में होगी झारखंड में बारिश
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा में कुछ देर में बारिश हो सकती है. इसकी चेतावनी रांची स्थित मौसम विभाग ने दी है.