Haryana News

IMD Rain Alert: ठंड, बर्फबारी, बारिश और धुंआ...मौसम का चारो तरफ से अटैक, इन राज्यों में 5 दिनों तक होगी बरसात

 | 
IMD Rain Alert: ठंड, बर्फबारी, बारिश और धुंआ...मौसम का चारो तरफ से अटैक,  इन राज्यों में 5 दिनों तक होगी बरसात

Weather Forecast, 5 Days Rainfall: दिवाली त्योहार के जाने के बाद से ही उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और आने वाले समय में पारा और नीचे गिरने के आसार हैं। उधर, कई राज्यों में अब भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले एक नवंबर तक दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा, पहाड़ी राज्यों में मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है। इन राज्यों में ठंड, बर्फबारी और बारिश लोगों की परेशानियों को बढ़ाने जा रही है।


इन राज्यों में पांच दिनों तक होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 28 अक्टूबर से लेकर एक नवंबर, यानी पांच दिनों तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से भारी बारिश के आसार हैं। यह बारिश गरज के साथ देखने को मिल सकती है। केरल और माहे में 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम व रायलसीमा में 31 अक्टूबर और एक नवंबर तक बरसात हो सकती है।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते ट्रिपल अटैक
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पहाड़ी राज्यों में मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में 31 अक्टूबर और एक नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है। मालूम हो कि पहाड़ी राज्य होने के चलते इन इलाकों में पहले ही ठंड और कहीं-कहीं पर बर्फबारी का दौर शुरू ही हो चुका है। ऐसे में लोगों की ट्रिपल अटैक से दिक्कतें बढ़ेंगी। हालांकि, उत्तर और दक्षिण के उक्त राज्यों के अलावा, बाकी के राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं।

जानें दिल्ली के मौसम का हाल
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी के अनुसार, हवा की गति कम होने के कारण प्रदूषक आबोहवा में बने हैं। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत था। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 333 था और शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे यह 346 दर्ज किया गया। दिल्ली के आनंद विहार केंद्र में शुक्रवार को सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर एक्यूआई 443 रहा, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।