Haryana News

किसान कॉल सेंटर का हेल्पलाइन नंबर, यहाँ किसानों को मिलेगा खेती-किसानी का समाधान

 | 
किसान कॉल सेंटर का हेल्पलाइन नंबर, यहाँ किसानों को मिलेगा खेती-किसानी का समाधान

Kisan Call Center Toll Free Helpline Number | kisan sahayata call centre contact number | Farmers Call Center Mobile Number | किसान हेल्पलाइन नंबर 2022| किसान का टोल फ्री नंबर क्या है?

किसान कॉल सेंटर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर: नमस्कार किसान भाइयों जैसा की हम सभी जानते है की भारत एक कृषि प्रदान देश है, और यहाँ की अधिकाश जनसंख्या खेती बाड़ी और कृषि से जुड़े उद्योग धंधों से जुड़ी हुई है। भारत में सदियों से खेती का कार्य किया जा रहा है और आज भी देश के अधिकतर किसान हमारे पूर्वजों द्वारा उपयोग में ली जा रही परम्परागत खेती पद्धति को ही काम में लेते आ रहे है ।

वर्तमान में देश में खेती-किसानी से जुड़े किसानों द्वारा किसी प्रकार कोई विशेष शिक्षा या ट्रेनिंग नही ली गई है, वो उसी तकनीक को अपनाकर खेती का कार्य कर रहे है जो वो बचपन से अपने परिवार में देखते आ रहे है या उनके पूर्वजों ने उन्हें सिखाया है । पुराणी खेती तकनीक का उपयोग करने से किसानों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते वो खेतों में बोई फसलों की अच्छी पैदावार नही ले पाते। ऐसे में किसान को वर्तमान दौर में फसल की अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए उन्नत कृषि तकनीक (पद्धति) का ज्ञान होना आवश्यकता है ।

किसानों की इन्ही समस्याओं को दूर करने के लिए किसान कॉल सेंटर खोले गये है , आज के इस आर्टिकल में हम आपको Kisan Call Center के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे है।


किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए कृषि मंत्रालय के द्वारा संचालित एक किसान हेल्पलाइन फ्री सेवा है , जिसकी शुरुआत भारतीय कृषि मंत्रालय ओर भारत सरकार के सयुक्त प्रयासो से 21 जनवरी 2004 में की गई थी ।

देश में भारत सरकार द्वारा संचालित इन किसान सेंटर में एक किसान देश के किसी भी कोने से किसान टोल फ्री नंबर “1551 या 1800-180-1551” पर फोन करके खेती बाड़ी से जुड़ी अपनी समस्या का समाधान अपनी स्थानीय भाषा में प्राप्त कर सकता है .