Haryana Weather today: हरियाणा में मौसम फिर लेगा करवट, इन दिन होगी जमकर बारिश
Updated: Sep 11, 2022, 13:56 IST
| 
चंडीगढ़ :- पिछले काफी समय से हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी दिशा मे एक बार फिर हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मानसून टर्फ की अक्षय रेखा दक्षिणावर्ती होने से सामान्य स्थिति की तरफ बढ़ रही है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर मदन लाल खीचड़ ने Khabri Express को जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले कुछ दिन हरियाणा के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
हरियाणा के मौसम में फिर होगा बदलाव
राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने की वजह से Mosam में बदलाव देखने को मिल सकता है. इन मौसमी घटनाओं की वजह से ही मॉनसूनी हवाओ मे बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य में 16 September तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा. 12 व 13 सितंबर को भी उत्तरी जिलों जैसे पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला आदि इलाकों में भी गरज और चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
इन जिलों में होगी हल्की बूंदाबांदी
वहीं दक्षिण पश्चिमी जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, भिवानी, चरखी दादरी, हिसार, फतेहाबाद, में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना बन रही है. 14 से 16 सितंबर के दौरान राज्य के अधिकतर इलाकों में Barrish आ सकती है. वहीं कुछ इलाकों में तेज बारिश आने की भी संभावना बन रही है.