हरियाणा में गन्ने लगाने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार जल्द बढ़ाएगी गन्ने का भाव

चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार गन्ने का भाव 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की तैयारी कर रही है. किसी भी वक्त इसका ऐलान किया जा सकता है. शुगरफेड के चेयरमैन रामकरण काला मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भाव बढ़ाने के बारे में प्रस्ताव भेज चुके हैं. उन्होंने भी 25 रुपये ही बढ़ाने की सिफारिश की है. वर्तमान में हरियाणा में गन्ने का भाव 362 रुपये प्रति क्विंटल है.
पंजाब में गन्ने का भाव देश में सबसे ज्यादा
हरियाणा में जो गन्ने का भाव है वो पूरे देश में सबसे ज्यादा रहता आया है, लेकिन इस बार पंजाब बाजी मार ले गया. पंजाब ने पिछले 18 नवंबर को गन्ने का भाव 360 रुपये से बढ़ाकर 380 रुपये कर दिया है. इस कारण पड़ोसी राज्य का गन्ने का भाव वर्तमान में पूरे देश में सबसे ज्यादा है. हरियाणा का भाव पंजाब से 40 रुपये तक ज्यादा भी रह चुका है. उसे मद्देनजर रखते हुए शुगरफेड 25 रुपये बढ़ोतरी चाह रहा है, जिससे हरियाणा में गन्ने का भाव 387 रुपये प्रति क्विंटल होगा. यह पंजाब से सात रुपये ज्यादा होगा.
शुगर मिल प्रतिनिधि कर रहे हैं विरोध
इस बारे में Final निर्णय मुख्यमंत्री का होगा. वह 25 रुपये बढ़ाते हैं, या 20 से 25 के बीच. शुगरफेड के निदेशक मंडल की बैठक में बीते दिनों शुगर मिलों के प्रतिनिधि भाव बढ़ाने का विरोध कर चुके हैं. शुगर मिलों के प्रतिनिधियों का तर्क है कि मीलें घाटे में है, जिसे सरकार ने खारिज कर दिया. किसान यूनियन (Farmer Union) हर साल की तरह की इस बार भी पंजाब से ज्यादा Rate चाहती है.
कुछ दिनों में होगा ऐलान
शुगरफेड के Chairman रामकरण काला ने कहा कि वह प्रस्ताव भेज चुके हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल भाव बढ़ाने के बारे में निर्णय लेंगे. आशा है कि कुछ दिनों में इसकी घोषणा हो जाएगी. सरकार किसान के भले के बारे में सोचकर ही निर्णय लेती रही है.
भाकियू को सुमिता मिश्रा दे चुकीं आश्वासन
भाकियू चढ़ूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढ़ूनी, प्रदेशाध्यक्ष कर्म सिंह मथाना, प्रेस सचिव राकेश बैंस इत्यादि की इसी Week गन्ने का भाव बढ़ाने और अन्य मांगों को लेकर कृषि व किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा के साथ बैठक हो चुकी है. उन्होंने इसी सप्ताह आश्वासन दिया था कि गन्ने के भाव में वृद्घि और अन्य मांगों पर जल्द कार्रवाई होगी.