Alvida Monsoon! अलविदा मॉनसून बस कुछ दिन और होगी इन जगहों पर बारिश..

बारिश ने इस समय अपना कहर देश के लगभग हर हिस्से में बरपाया हुआ है लेकिन अब इसकी रफ़्तार धीमी होती नज़र आ रही है. इस बार मानसून (Monsoon) उत्तर भारत में थोड़ा लेट आया लेकिन पर्याप्त से अधिक बारिश हो रही है. कहीं-कहीं तो बारिश इतनी ज़्यादा हो रही है जिसके चलते बाढ़ आ गई है और हालत पस्त वाले हालात पैदा हो गए हैं. लेकिन वहीं भारत के दक्षिण हिस्सों में बारिश की गति में विराम लगना शुरू हो गया है
देश में बारिश का फुल स्टॉप लगना शुरू (Monsoon Update)
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण भारत (South India) के कुछ हिस्सों में मानसून कमजोर होना शुरू हो गया है. बता दें कि तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसके अलावा, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में मध्यम बारिश हुई उत्तर भारत (North India) के कुछ हिस्सों में भी मानसून कमजोर होना शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गुजरात, बिहार, असम, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, और जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है.
चक्रवाती हवाओं की बनी स्थिति (Weather Update) जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश और इसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में भी चक्रवाती हवाओं से स्थिति खराब हो सकती है. मौसम की ठंड-गर्म ठिठोली से लोग हो जाएं सावधान, इन राज्यों में गिर सकता है पारा मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक राज्यों में मौसम साफ रहेगा, हालांकि कुछ जगहों पर रात में ठंडक बनी रहेगी और दिन के समय धुप खिली रहेगी. आने…
स्कायमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों में मौसम का हाल अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. READ MORE ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर में मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.