Sarkari Naukri 2023 : लोक सेवा आयोग ने निकाली वेटनरी ऑफिसर की भर्ती, 20 फरवरी तक करें अप्लाई

Sarkari Naukri 2023 : वेटनरी साइंस में बैचलर डिग्री है तो पश्चिम बंगाल में वेटनरी ऑफिसर बन सकते हैं. पश्चिम बंगाल के एनिमल हस्बैंड्री एंड वेटनरी सर्विसेज में वेटनरी ऑफिसर की भर्ती होगी.
Sarkari Naukri 2023 : पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने वेटनरी ऑफिसर के 158 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. वेटनरी ऑफिसर की भर्ती पश्चिम बंगाल के एनिमल हस्बैंड्री एंड वेटनरी सर्विसेज में होगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http:// wbpsc.gov.in पर जाकर 20 फरवरी तक कर सकते हैं.
वेटनरी ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास वेटनरी साइंस एवं एनिमल हस्बैंड्री (B. V. Sc. & A.H.) या वेटनरी साइंस में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
वेटनरनरी ऑफिसर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन डिटेल
डिपार्टमेंट- एनिमल रिसोर्सेज डेवलपमेंट डिपार्टमेंट
सर्विस-पश्चिम बंगाल एनिमल हस्बैंड्री एंड वेटनरी सर्विसेज
वैकेंसी- 158
पे लेवल-16 (Rs.56,100/- Rs.1,44,300/-)
एवर्टाइज नंबर- 16 /2022
वेटनरी ऑफिसर पद के लिए योग्यता
उम्मीदवारों के पास वेटनरी साइंस एंड हस्बैंड्री (B. V. Sc. &A.H.) या वेटनरी साइंस (B.V. Sc.) में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही वेटनरी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. उम्मीदवारों को नेपाली और बंगाली भाषा लिखनी-पढ़नी आनी चाहिए.