Haryana News

HKRN Roadways Recruitment 2023: हरियाणा कौशल रोजगार निगम में हरियाणा रोडवेज कंडक्टर-ड्राइवर और हेल्पर के पदों पर भर्ती, नोटिस हुआ जारी

 | 
HKRN Roadways Recruitment 2023: हरियाणा कौशल रोजगार निगम में हरियाणा रोडवेज कंडक्टर-ड्राइवर और हेल्पर के पदों पर भर्ती, नोटिस हुआ जारी
HKRN Roadways Recruitment 2023:  हरियाणा कौशल रोजगार निगम में जल्द 1100 से अधिक परिचालक पदो भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। जिसके लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने खाली पदो का ब्योरा भेजा है। यह भर्ती नई बसे शामिल होने के बाद की जा रही है। जिसके संबंध में जल्द आधिकारिक नोटिस जारी होगा । 

बता दें की HKRN मे DRIVER और हेल्पर की भर्ती भी होगी जिसकी सूचना बाद में अपडेट की जाएगी। HKRN VACANCY CONDUCTOR, HKRN NOTIFICATION CONDUCTOR RECRUITMENT आदि जानकारी भी यही अपडेट की जाएगी। 


Haryana Conductor Vaccancy : परिचालक पद की योग्यता
1. दसवीं पास डीएमसी
2. परिचालक अनुज्ञप्ति पत्र
3.. हिन्दी / संस्कृत की जानकारी मैट्रिक स्टैंडर्ड तक या उच्च शिक्षा
4. आयु 18-42 वर्ष।
5. परिवार पहचान पत्र


HARYANA ROADWAY NEW BHRTI

हरियाणा रोडवेज ड्राइवर भर्ती 2023 अधिसूचना का विवरण
विभाग का नाम    हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN Driver)
पद का नाम    ड्राइवर
कुल पदों की संख्या     विभिन्न पद
कार्य क्षेत्र    हरियाणा
आवेदन प्रक्रिया    ऑनलाइन फॉर्म
आधिकारिक वेबसाइट    hkrnl.itiharyana.gov.in
शैक्षणिक योग्यता : हरियाणा रोडवेज ड्राइवर भर्ती 2023 आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता विस्तृत अधिसूचना देखे.


हरियाणा रोडवेज हेल्पर भर्ती योग्यता

मैट्रिक हिन्दी / संस्कृत सहित सम्बंधित ट्रेड में आई.टी.आई.
आवेदक मैडिकली फिट होना चाहिये।
आयु 18 से 42 वर्ष तक होनी चाहिए।

HKRN NEW BHRTI

HKRN

HKRN Vacancy Apply Online     आवेदन करें
HKRN Vacancy Notice Download Link     डाउनलोड करे 
HKRN Roadways Vacancy Form Notice     HKRN Roadways Conductor Short Info 

साक्षात्कार / कौशल परीक्षा एवं लिखित परीक्षा के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है.

10वीं पास उत्तीर्ण
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र
उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी.

आवेदन शुल्क : हरियाणा कौशल रोजगार निगम नौकरी अभ्यर्थी को अलग – अलग वर्ग के लिए आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करते समय तय शुल्क जमा करना होगा जो निम्नानुसार है

सामान्य वर्ग – 236
अन्य पिछड़ा वर्ग – 236
अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – 236


चयन प्रक्रिया : इस नौकरी के लिए अभ्यर्थी को इन विभिन्न चयन मापदंड से गुजरना होगा जिनमें प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा.

दस्तावेज सत्यापन
लिखित परीक्षा
वॉक – इंटरव्यू
आवेदन कैसे करें : हरियाणा कौशल रोजगार निगम वैकेंसी 2023 हेतु उम्मीदवारी ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर पाएंगे.

हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती ऑनलाइन फॉर्म

हरियाणा कौशल रोजगार निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ ।

hkrnl.itiharyana.gov.in


Haryana Roadways Driver Bharti 2023 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
एक नई पेज में Haryana Skill Employment Corporation Online Form ओपन हो जायेगा।


यहाँ मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करें।


बोर्ड की तरफ से मंगाई गई डाक्यूमेंट्स निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।
HKRN भर्ती आवेदन शुल्क जमा करें।
सम्पूर्ण जानकारी एक बार चेक कर ले सही होने पर Submit पर क्लिक करें।
आवेदन सबमिट होने के बाद प्रिंट आउट अपने पास रख ले भविष्य के लिए।

सोशल मीडिया  :

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े  https://chat.whatsapp.com/GsMmfdjJ5JTHIwEfMBNL77