Haryana News

हरियाणा में बेरोजगारों युवाओं के लिए खुशखबरी, 65 हजार पदों पर निकली भर्ती, दसवी पास फटाफट करे आवेदन

 | 
हरियाणा में बेरोजगारों युवाओं के लिए खुशखबरी, 65 हजार पदों पर निकली भर्ती, दसवी पास फटाफट करे आवेदन

Haryana new vacancy: हरियाणा में शिक्षा व पुलिस विभाग में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुरू कर दी है. इसके साथ ही, शिक्षा व पुलिस विभाग में 65,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरम्भ की जानी है. जानिए पूरी खबर...

Haryana new vacancy: हरियाणा में शिक्षा व पुलिस विभाग में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुरू कर दी है. 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि उनके कार्यकाल में पिछले आठ वर्षों के दौरान एक लाख चार हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं. इसके साथ ही, शिक्षा व पुलिस विभाग में 65,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरम्भ की जानी है.

प्रदेश अब रोजगार के मामले में उच्च स्तर पर पहुंचता हुआ दिखा(Haryana new vacancy)

प्रदेश सरकार अन्य राज्यों की अपेक्षा युवाओं को सरकारी नौकरियां देने में अव्वल है, प्रदेश अब रोजगार के मामले में उच्च स्तर पर पहुंचता हुआ दिख रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार नौकरियों में पूरी पारदर्शिता बरत रही है. पिछले छह साल के दौरान महेंद्रगढ़ में 4 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है.

सीएम ने आगे कहा कि अगर कोई नौकरी के नाम पर पैसे की मांग करता है तो उसकी शिकायत करें, 24 घंटे के अंदर ऐसे लोगों को जेल के अंदर बंद कर दिया जाएगा. अकेले नंगल सिरोही की बात करें तो इस गांव के युवाओं को 135 नौकरियां दी जा चुकी हैं. इनमें से 87 राज्य सरकार की और 48 केंद्र सरकार की हैं. 

आवेदन करने के लिए यहा करे क्लिक https://onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx

मिल रही लोगों को सुविधाएं(Haryana new vacancy)
प्रदेश में शिक्षा व पुलिस विभागों में लंबे समय से काफी पद रिक्त हैं, जिसकी वजह से आम जनता को सही से सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. स्कूलों में जहां शिक्षकों की कमी की वजह से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है तो पुलिस विभाग में  कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण प्रदेश की सुरक्षा सही से नहीं हो पा रही है. 


65000 पदों पर भर्ती(Haryana new vacancy)
CM खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार आने वाले चार महीनों में विभिन्न विभागों में 65 हजार नौकरियां देने जा रही है. 30 हजार से ज्यादा ग्रुप सी की नौकरियां दी जाएंगी, जिसके लिए एक सप्ताह बाद परीक्षा शुरू होगी. यह परीक्षा एक माह में समाप्त हो जाएगी.

आवेदन करने के लिए यहा करे क्लिक https://onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx


इसके बाद, ग्रुप डी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी और अगले छह माह के दौरान ही पीजीटी, पुलिस भर्ती की जाएगी. उपरोक्त सभी के लिए राज्य सरकार ने चार से छह माह का समय निर्धारित किया है. 

सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े  https://chat.whatsapp.com/GsMmfdjJ5JTHIwEfMBNL77