SSC GD Admit card 2022: SSC ने GD Constable के Admit Card किये जारी, इस Link Se Direct करे Download

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 10 जनवरी से लेकर 14 फरवरी 2023 तक आयोजित कराई जा रही एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग इस भर्ती के जरिए 9 केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों (सीएपीएफ) में 45,284 पदों को भरने की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए परीक्षा केंद्र तय कर दिए गए हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों के अलग - अलग रीजनों के लिए एडमिट कार्ड लिंक जारी किए हैं।
एसएससी जीडी परीक्षा के लिए 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले एसएससी ने उम्मीदवारों का एप्लीकेशन स्टेटस जारी किया था। ऐसे उम्मीदवार जो एसएससी जीडी परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे हैं वो सफलता के SSC GD Video Course की मदद ले सकते हैं। सफलता के इस वीडियो कोर्स के जरिए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने एसएससी जीडी परीक्षा को क्रैक किया है।
इन रीजनों का एडमिट कार्ड हुआ जारी SSC GD ADMIT CARD
एसएससी ने सेंट्रल रीजन यूपी बिहार, नॉर्दर्न रीजन दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, एमपी रीजन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ईस्टर्न रीजन, नॉर्थ वेस्ट रीजन, केरल कर्नाटक रीजन, नॉर्थ ईस्ट रीजन, वेस्ट रीजन, साउथ रीजन के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं। इन रीजनों के उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
SSCMPR- https://www.sscmpr.org/index.php?Page=main
SSCKKR- https://ssckkr.kar.nic.in/sschallticket/constables22_examstatus.aspx
SSCSR- http://www.sscsr.gov.in/CONSTABLES-GD-2022-EXAMINATION-APPLICATION-STATUS-GET.htm
SSCNWR- https://www.sscnwr.org/const_gd_capfs_nia_ssf_assam_rifle_2022_1245.php
SSCWR- https://www.sscnwr.org/const_gd_capfs_nia_ssf_assam_rifle_2022_1245.php
एसएससी जीडी परीक्षा के लिए जरूरी दिशा निर्देश
परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को एक फोटो पहचान पत्र के साथ जाना है। इस पहचान पत्र में उम्मीदवार की जन्मतिथि, पता आदि लिखा हुआ होना चाहिए। परीक्षा केंद्र में मोबाइल, घड़ी या कोई इलेक्ट्रिक सामान लेकर जाने की मनाही है। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को तय समय से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा।