Haryana News

SAIL Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए बोकारो स्टील प्लांट में सरकारी नौकरियां, आज ही करें आवेदन

 | 
SAIL Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए बोकारो स्टील प्लांट में सरकारी नौकरियां, आज ही करें आवेदन

SAIL Recruitment 2022: बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में सरकारी नौकरी स्टील अथॉरिटी में नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है. दरअसल, भारत सरकार की महारत्न कंपनियों में से एक और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने भर्तियां निकाली है. यह भर्तियां झारखंड के बोकारो स्टील सिटी में स्थित बोकारो स्टील प्लांट में अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन ट्रेनी के 146 पदों पर होनी है.

किस कैटेगरी के लिए कितने पद रिजर्व
कंपनी द्वारा 24 अगस्त 2022 को विज्ञापन भर्ती जारी किया गया था. इस विज्ञापन (सं.BSL/R/2022-01) के मुताबिक ऐलान की गई 146 रिक्तियों में से 56 अनारक्षित हैं, जबकि 18 ओबीसी, 16 एससी, 45 एसटी और 13 ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व हैं.


ऑफिशियल भर्ती पोर्टल पर करें विजिट
इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी सेल के ऑफिशियल भर्ती पोर्टल sailcareers.com पर विजिट करें. यहां इस पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन एप्लीकेशन के पेज पर जा सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो गई है. इसकी लास्ट डेट 15 सितंबर 2022 है.

आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है. वहीं, इन पदों पर भर्ती के लिए एससी, एसटी, दिव्यांग और भूतपूर्व कर्मचारी कैटेगरी और विभागीय कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है. हालांकि, इन कैटेगरी के अभ्यर्थियों को प्रॉसेसिंग फीस के तौर पर 100 रुपये शुल्क देना होगा.

आवेदन के लिए योग्यता
अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसके अलावा अभ्यर्थी ने संबंधित ट्रेड में कम से कम एक साल की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की हो.

आयु सीमा
बोकारो स्टील प्लांट में अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 15 सितंबर 2022 को 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार रिजर्व कैटगरी (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.