Haryana News

RSMSSB Forest Guard Exam 2022: राजस्थान में फॉरेस्ट गार्ड के 2300 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की नई तिथि घोषित, देखें डिटेल

 | 
RSMSSB Forest Guard Exam 2022: राजस्थान में फॉरेस्ट गार्ड के 2300 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की नई तिथि घोषित, देखें डिटेल
RSMSSB Forest Guard Exam 2022: RSMSSB ने वन रक्षक भर्ती परीक्षा की नई तिथि जारी की है. ग़ौरतलब है कि राजस्थान वन रक्षक भर्ती के लिए 12 नवंबर को आयोजित परीक्षा, पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी.

RSMSSB Forest Guard Exam 2022, Rajasthan Forest Guard Bharti 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, RSMSSB ने वन रक्षक भर्ती परीक्षा की नई तिथि जारी की है. ग़ौरतलब है कि राजस्थान वन रक्षक भर्ती के लिए 12 नवंबर को आयोजित परीक्षा, पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद बोर्ड ने परीक्षा की नई तिथि जारी करते हुए बताया कि एग्जाम अब 11 दिसंबर को होगा. इस दिन परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से शाम 5 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी.


इससे पहले राजस्थान में फ़ॉरेस्ट गार्ड के 2300 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 12 एवं 13 नवम्बर को किया गया था. इस दौरान 12 नवंबर की दूसरी शिफ़्ट की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए एक टेक्निकल असिस्टेंट को गिरफ़्तार भी किया था.

फ़िलहाल उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं शारीरिक परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा. पीईटी परीक्षा केवल क्वालीफाइंग नेचर की होगी. लिखित परीक्षा के आधार पर ही अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.